14 मई, 1987 को मुंबई में जन्मी जरीन 32 साल की हो चुकी हैं। 22 साल की उम्र में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली जरीन आज भी बड़ी कामयाबी की तलाश में हैं। नाकाम होती फिल्मों के चलते उनका करियर बहुत धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रहा है।
मुंबई। सलमान खान के साथ फिल्म 'वीर' (2009) में काम कर चुकीं एक्ट्रेस जरीन खान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की। इस फोटो में जरीन का पेट नजर आ रहा था, जिसे लेकर कुछ लोगों ने उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। हालांकि बाद में जरीन ने ट्रोलर्स को करारा जवाब देकर उनका मुंह बंद कर दिया।
जरीन की फोटो पर भद्दा कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- ये तुम्हारे पेट को क्या हो गया? वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- मुझे तो ये देखकर उल्टी हो जाएगी। एक अन्य यूजर ने जरीन के पेट का मजाक उड़ाते हुए कहा- कितना अजीबोगरीब है। हालांकि, कुछ लोग जरीन के सपोर्ट में भी आए और उन्होंने लिखा कि वजन कम करने के बाद बॉडी में ऐसे बदलाव आते हैं।
जरीन ने दिया ट्रोलर्स को करारा जवाब...
स्क्रीन शॉट्स शेयर करते हुए जरीन ने एक पोस्ट लिखी। इसमें उन्होंने कहा- ''जो लोग यह जानने को उतावले हो रहे थे कि आखिर मेरे पेट को क्या हो गया है, ये उनके लिए है। यह उस शख्स का नेचुरल पेट है, जिसने 50 किलो से ज्यादा वजन घटाया है। यह ऑरिजिनिल है और इसे न तो फोटोशॉप किया गया है और न ही किसी तरह का ऑपरेशन हुआ है। मैं उन लोगों में से हूं, जो सच में यकीन रखते हैं। इसे छुपाने या ढंकने के बजाय मैंने इसे गले लगाया है।''
कौन हैं जरीन खान...
14 मई, 1987 को मुंबई में जन्मी जरीन 32 साल की हो चुकी हैं। 22 साल की उम्र में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली जरीन आज भी बड़ी कामयाबी की तलाश में हैं। नाकाम होती फिल्मों के चलते उनका करियर बहुत धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। पिछले 6 सालों में जरीन ने सिर्फ 5 फिल्मों में काम किया है, जिसमें दो फिल्मों में उन्होंने अपीयरेंस रोल किया, जबकि एक तमिल और पंजाबी फिल्म रही। जरीन ने जब बॉलीवुड में करियर का आगाज किया तो उनका वजन काफी ज्यादा था, लेकिन सलमान की सलाह से वो हमेशा अपना वजन कम करती रहती हैं। जरीन अब काफी स्लिम दिखाई देती हैं, लेकिन एक समय उनका वजन 100 किलो था। हालांकि, अब उनका वजन 50 किलो के आसपास है।