छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में खतरनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ के कोंडगांव में मंगलवार रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। हादसा नेशनल हाईवे-30 पर तब हुआ, जब सड़क पर खड़े ट्रक में कार जा धंसी। हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखच्चे उड़ गए। शवों को निकालने के लिए जेसीबी बुलानी पड़ी। जेसीबी से कार को ट्रक से दूर किया गया, तब कहीं शव निकाले जा सके।

Asianet News Hindi | Published : Dec 2, 2020 10:39 AM IST


कोंडगांव, छत्तीसगढ़. यहां मंगलवार देर रात सड़क पर खड़े ट्रक में पीछे से कार के धंसने से एक ही परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा नेशनल हाईवे-30 पर हुआ। हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखच्चे उड़ गए। शवों को निकालने के लिए जेसीबी बुलानी पड़ी। जेसीबी से कार को ट्रक से दूर किया गया, तब कहीं शव निकाले जा सके। यह परिवार किसी शादी से लौट रहा था।

यह है मामला...
बीजापुर निवासी शिक्षक पिंटू कावरे (55) अपनी पत्नी प्रभा कावरे, बेटा विपिन, लोकेश और राहुल के अलावा रिश्तेदार नारायण कावरे और प्रदीप सूर्यवंशी के साथ एक शादी में शामिल होने कोंडागांव के लंजोड़ा गांव आए थे। रात करीब 10.15 बजे सभी लोग वापस बीजापुर के लिए रवाना हुए थे। तभी यह हादसा हो गया।

Latest Videos


जेसीबी बुलाकर कार को ट्रक से दूर किया, तब निकाली जा सकीं लाशें...
ट्रक में कार इतनी बुरी तरह फंस गई थी कि उसे हटाने जेसीबी बुलानी पड़ी। तब शवों को बाहर निकाला जा सका। हादसे में पिंटू कावरे, उनकी पत्नी प्रभा और बेटे लोकेश व राहुल की मौके पर ही मौत हो गई। प्रदीप सूर्यवंशी गंभीर रूप से घायल हो गए। 

Share this article
click me!

Latest Videos

OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol
Bengaluru Mahalaxmi केस का क्या है ओडिशा कनेक्शन? नए एंगल ने पलट दी थ्योरी
IQ Test: 4 मजेदार सवाल, जानिए कितने स्मार्ट हैं आप #Shorts
फिरोजाबादः चिता की लकड़ियों को छोड़ लाश लेकर क्यों भागे घरवाले?
दशहरा, करवा चौथ और दिवाली की डेट, अक्टूबर 2024 में कब, कौन-सा त्योहार? #Shorts