छत्तीसगढ़ में 7 आईपीएस अफसरों के तबादले, आईजी इंटेलीजेंस और डीजी ईओडब्ल्यू भी बदले गए

छत्तीसगढ़ सरकार ने पुलिस विभाग में सात आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। सरकार ने फेरबदल करते हुए भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के सात वरिष्ठ अधिकारियों की नई तैनाती की हैं।

Ujjwal Singh | Published : Nov 19, 2022 10:11 AM IST

रायपुर(Chhattisgarh). छत्तीसगढ़ सरकार ने पुलिस विभाग में सात आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। सरकार ने फेरबदल करते हुए भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के सात वरिष्ठ अधिकारियों की नई तैनाती की हैं। सूबे में कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने के दृष्टिगत इन सीनियर आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। चंद्रखुरी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस राज्य पुलिस अकादमी के महानिदेशक (डीजी) डीएम अवस्थी को राज्य के आर्थिक अपराध शाखा / भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। 

शनिवार को एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि शुक्रवार को राज्य के गृह विभाग द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार 7 सीनियर आईपीएस अफसरों के तबादले किये गए हैं। 1986-बैच के आईपीएस अधिकारी डीएम अवस्थी को पिछले साल नवंबर में पुलिस अकादमी में स्थानांतरित कर दिया गया था। लम्बे कार्यकाल के बाद उन्हें अब नई तैनाती दी गई है उन्हें भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का डीजी बना गया है।

Latest Videos

आईजी इंटेलीजेंस भी बदले गए 
2001 बैच के आईपीएस अधिकारी इंस्पेक्टर जनरल (आईजी) इंटेलिजेंस आनंद छाबड़ा को दुर्ग रेंज के आईजीपी के रूप में नियुक्त किया गया है। वहीं आईजीपी सरगुजा रेंज अजय कुमार यादव आईजी रायपुर रेंज के अतिरिक्त प्रभार के साथ आईजी इंटेलिजेंस के रूप में छाबड़ा की जगह लेंगे। रायपुर पुलिस रेंज में पांच जिले रायपुर, गरियाबंद, महासमुंद, बलौदाबाजार-भाटापारा और धमतरी शामिल हैं। डिप्टी आईजी एसीबी/ईओडब्ल्यू शेख आरिफ हुसैन को रायपुर रेंज के प्रभारी आईजीपी के रूप में स्थानांतरित किया गया है। दुर्ग रेंज के आईजीपी 2004 बैच के आईपीएस अधिकारी बद्री नारायण मीणा को रतन लाल दांगी की जगह बिलासपुर रेंज के आईजीपी के रूप में नियुक्त किया गया है, जिन्हें नेताजी सुभाष चंद्र बोस राज्य का निदेशक बनाया गया है। राजनांदगांव रेंज के डीआईजी के पद पर कार्यरत राम गोपाल गर्ग को सरगुजा रेंज का प्रभारी आईजीपी नियुक्त किया गया है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री