एकतरफा प्यार में प्रेमी का खौफनाक कदम, बालोद में शादी के दिन प्रेमिका को दिया ऐसा 'गिफ्ट' कि हर कोई रो पड़ा

Published : Apr 24, 2022, 01:41 PM IST
एकतरफा प्यार में प्रेमी का खौफनाक कदम, बालोद में शादी के दिन प्रेमिका को दिया ऐसा 'गिफ्ट' कि हर कोई रो पड़ा

सार

पुलिस के मुताबिक लड़की की शुक्रवार को बारात आने वाली थी। लड़के ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की लेकिन जब उसे शादी के लिए मंजूरी नहीं मिली तो उसने खुद की जान दे दी। वह लंबे समय से डिप्रेशन में भी चल रहा था। 

बालोद : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बालोद (Balod) जिले में शादी की मंजूरी न मिलने से नाराज एक प्रेमी ने मौत को गले लगा लिया। पाररास क्षेत्र के एक किमरे में उसका शव फंदे से लटकते हुए पाया गया। आत्महत्या से पहले उसने दीवार पर प्रेमिका के लिए एक मैसेज भी लिखा कि उसकी मौत प्रेमिका के लिए शादी का गिफ्ट है। मरने से पहले उसने एक वीडियो भी बनाया और वाट्सएप पर उसे स्टेटस लगा सुसाइड कर लिया। सूचना के बाद पुलिस वहां पहुंची। शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस वीडियो की जांच करने के साथ आगे की कार्रवाई कर रही है।

मेरी मौत तेरी शादी का गिफ्ट
पुलिस के मुताबिक आत्महत्या से पहले युवक ने कोयले से दीवार पर लिखा- 'मेरी मौत तेरी शादी का गिफ्ट, आई लव यू'..इसके बाद उसने गले में फंदा डालकर एक वीडियो भी बनाया फिर पंखें से लटकर जान दे दी। जानकारी के मुताबिक वार्ड क्रमांक एक का रहने वाला धर्मेंद्र साहू एक लड़की से एकतरफा प्यार करता था। उस लड़की की शादी हो रही थी, जिससे वह काफी दुखी चल रहा था। पहले तो उसने शादी की तमाम कोशिश की लेकिन जब बात नहीं बनी तो उसने आत्महत्या कर ली। 

परिवार में मातम
वहीं, बेटे की मौत के बाद परिवार काफी दुखी हो गया है। आसपास भी मातम फैल गया है। वहीं, पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर रही है। पुलिस का कहना है कि वह वाट्सएप स्टेटस पर लगे वीडियो की भी जांच कर रही है। हर तरफ इसी की चर्चा है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में आए इस तरह की खबरें सामने आती हैं। इससे पहले शुक्रवार को कोरबा से एक प्रेमिका ने सुसाइड कर लिया था। 

इसे भी पढ़ें-तीन शादियां और चौथी से दिल लगा बैठा, लेकिन बीवी ने ही पति को दी दर्दनाक मौत, छत्तसीगगढ़ की शॉकिंग कहानी

इसे भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट: दूल्हे की कार पलटी, 3 लोगों की मौके पर मौत, एक गलती सबको मार गई


 

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद
रायगढ़ : ऐसा क्या हुआ? RPF जवान ने हेड कांस्टेबल दोस्त की हत्या, सिर में मारी 4 गोली