दर्दनाक हादसाः पानी से भरी पत्थर खदान में गिरी कार, नाबालिग के सामने मौत के मुंह में समा गए परिवार के 4 लोग

छत्तीसगढ़ के भिलाईगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। यहां एक कार पानी की खदान में कार के गिरने के कारण एक ही परिवार के 4 लोग की जान चली गई। हादसे से बचकर बच्ची जब तक मदद लेकर आई सबकी मौत हो चुकी थी। आज सुबह शव किए गए रेस्क्यू।

Asianet News Hindi | Published : Dec 30, 2022 12:38 PM IST / Updated: Dec 30 2022, 06:18 PM IST

बिलाईगढ़ (bilaigarh). छत्तीसगढ़ के भिलाईगढ़ जिले के सारंगढ़ में गुरुवार की रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। जिसमें एक ही परिवार के 4 लोग की जान चली गई वहीं पूरे हादसे में एक बच्ची सफलतापूर्वक बच गई और तैरकर बाहर आ गई। इसके बाद वह मदद लेने के लिए गई पर जब तक वह हेल्प लेकर आती तब तक बचे अन्य लोगों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने रात होने के चलते रेस्क्यू मिशन नहीं कर पाई। इसे आज सुबह किया गया और सभी के शव बरामद कर लिए है। इनको पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए गए है। परिवार के अन्य रिश्तेदारों को खबर दे दी गई है।

मंदिर से दर्शन कर लौट रहा था परिवार, रास्ते में हो गया हादसा
मामले की जांच  कर रहे ट्रैफिक पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग ने बताया कि घटना गुरुवार की रात रायगढ़-सारंगढ़ के पास तिमरलागा गांव के पास हुई। मृतक परिवार ओड़िशा से सटे एक मंदिर से दर्शन करने के बाद अपने घर वापस आ रहा था। तभी उनकी कार ने कंट्रोल खो दिया। जिस समय हादसा हुआ था ड्रायवर कार को बैक कर रहा था जिसके चलते वह पीछे के खदान  को नहीं देख पाया और वाहन नीचे गिर गया। पत्थर की खदान में पानी भरा था जिसके चलते कार में सवार लोग बाहर नहीं निकल पाए और पानी में डूब गए। मृतकों की पहचान तिमरलगा पंचायत की सरपंच मीनू पटेल, उनके पति महेंद्र और उनके सास ससुर के रूप में हुई है। इसने सबके साथ सरपंच की बेटी रोशनी भी थी जो पूरे हादसे में बच गई है।

बच्ची तैर कर आई बाहर, मदद लाने से पहले ही सब हो गया खत्म
हादसे में सभी सवार 5 लोगों में से केवल सरपंच की बेटी रोशनी की साइड की विंडो ओपन हो गई जिससे की वह तैरकर बाहर निकल आई। इसके बाद उसने अपने दादा को भी बाहर निकाल लिया पर उन्हें किनारे पर नही ला पाई और वे गहरे पानी में डूब गए। नाबालिग ने अपने घरवालों को डूबते देखा तो तुरंत मदद के लिए पास के पेट्रोल पंप तक पहुंची। वहां मौजूद लोगों ने बच्ची की बात सुनी और मदद के लिए दौड़े इसके साथ ही पुलिस को सूचना दी। जब तक सभी लोग घटनास्थल पर पहुंचे तब तक कार गहरे पानी में डूब चुकी थी। इसलिए वे लोग कुछ नहीं कर पाए। घटना रात होने के साथ लाइट की कमी के चलते रेस्क्यू मिशन नहीं चला पाई। सुबह ही पुलिस ने सभी लोगों के शव रेस्क्यू कर लिए।

यह भी पढ़े- नेशनल हाइवे- 30 के किनारे खुदा कुंआ बन गया काल, कार सवार 4 लोगों की हुई दर्दनाक मौत

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

4 राज्यों में चुनाव प्रभारियों की BJP ने की नियुक्ति, शिवराज सिंह चौहान को फिर मिली बड़ी जिम्मेदारी
Rahul Gandhi Raebareli से सांसद बने रहेंगे, Priyanka Gandhi Waynad से लड़ेंगी चुनाव| Congress
Kanchanjunga Express Accident : बंगाल रेल हादसे में 15 की हुई मौत, 60 घायल, मुआवजे का हुआ ऐलान
Weather Update : भयंकर गर्मी से कब मिलेगी निजात, आखिर कब होगी बारिश
West Bengal Train Accident: Train Accident का दर्दनाक Drone View आया सामने, कई ट्रेनें कैंसल