
बिलासपुर। होली के दिन लोग बुराइयों को भुलाकर एक-दूसरे को रंग लगाते हैं। लेकिन छत्तीसगढ़ में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां पति ने बीच चोराहे पर अपनी पत्नी की हत्या कर खून की होली खेली।
मम्मी-मम्मी चीखता रहा, बेबस बेटा
दरअसल, यह खौफनाक वारदात होली के दूसरे दिन यानी बुधवार को बिलासपुर शहर में हुई। जहां हरिश्चंद्र खूंटे नाम के युवक ने अपनी पत्नी गोदावरी की धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया। घटना के वक्त मृतक महिला का बेटा वहां पर मौजूद था। बेबस बच्चा मम्मी-मम्मी चीखता रहा, लेकिन आरोपी पिता ने उसकी एक नहीं सुनी।
खौफनाक सीन लोगों ने बंद कर लिए दरबाजे
जानकारी के मुताबिक, पति-पत्नी अपने बच्चे के साथ कहीं से लौट रहे थे। इसी बीच दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। लेकिन दोनों का यही झगड़ा इतना बड़ गया कि आरोपी ने गुस्से में आकर बच्चों के सामने महिला की गला काटकर मार डाला। जिस किसी ने यह वारदात देखी वह सहम गया और अपने घर के दरवाजे बंद कर लिए। पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि पुलिस अभी हत्या के पीछे की वजह का पता नहीं लगा सकी है।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।