सीएम भूपेश बघेल के दौरे से ठीक पहले कांकेर में ब्लास्ट, बीएसफ जवान गंभीर रूप से घायल

छत्तीसगढ़ के कांकेर में शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दौरे से पहले IED ब्लास्ट हुआ है। ब्लास्ट इसकी चपेट में आकर BSF का एक जवान घायल हो गया।

Ujjwal Singh | Published : Oct 7, 2022 9:40 AM IST

कांकेर(Chhattisgarh). छत्तीसगढ़ के कांकेर में शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दौरे से पहले IED ब्लास्ट हुआ है। ब्लास्ट इसकी चपेट में आकर BSF का एक जवान घायल हो गया। जवान अपने बीमार साथी को लेकर बाइक से कैंप जा रहा था। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके से दो जिंदा IED बरामद किए हैं। फिलहाल इलाके में सर्चिंग जारी है। घटना कोयलीबेड़ा क्षेत्र की है। 

कांकेर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) शलभ सिन्हा से मिली जानकारी के अनुसार, कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के मरकनार गांव के करीब एक आईईडी विस्फोट में बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया है। जानकारी के अनुसार कोयालीबेड़ा थाना क्षेत्र के कोयालीबेड़ा-पनिदोबीर रोड पर ये हादसा सुबह 9 बजे से 10 बजे के बीच हुआ था। उस समय बीएसएफ जवानों का एक दल एक बीमार सहयोगी को इलाज के लिए लेकर जा रहा था। दोनों मरकानार गांव के पास पहुंचे ही थे कि जोरदार धमाका हुआ। विस्फोट में दोनों जवान उछलकर नीचे गिर पड़े। इस दौरान बाइक चला रहा जवान घायल हो गया। सूचना मिलने के बाद BSF के DG मौके के लिए रवाना हो गए हैं। 

Latest Videos

CM करने वाले हैं लघु फसल प्रसंस्करण ईकाई का उद्घाटन
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार से बस्तर संभाग के एक दिवसीय दौरे पर हैं। वह रायपुर से दंतेवाड़ा और वहां से जगदलपुर पहुंच चुके हैं। कुछ देर बाद वह कांकेर पहुंचेंगे। वहां मुख्यमंत्री बघेल चरमा क्षेत्र में लघु फसल प्रसंस्करण और मूल्यवर्धन इकाई का उद्घाटन करने वाले हैं। IED ब्लास्ट के बाद सुरक्षा व्यवस्था को और बढ़ा दिया गया है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर