यहां स्टूडेंट हॉस्टल में नहीं कर पाएंगे देवी-देवताओं की पूजा, की तो होगी सख्त कार्रवाई

छत्तीसगढ़ में एक अधिकारी ने छात्रों के लिए एक फरमान सुनाया है। उन्होंने अपने नोटिस में लिखा है, हॉस्टल में  किसी भी देवी-देवता की मूर्ति स्थापित न की जाए और न ही उनकी पूजा की जाए। अगर इसके बाद भी कोई ऐसा करता है तो छात्रावास के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
 

राजनंदगाव (छत्तीसगढ़). देवी-देवताओं की पूजा लोग हर जगह करते हैं। चाहे वह दुकान और या ऑफिस हर स्थान ईश्वर को पूजा जाता है। लेकिन छत्तीसगढ़ में एक अधिकारी ने छात्रों के  लिए ऐसा फरमान सुनाया है कि जिसको लेकर प्रदेश के राजनीतिक दल कांग्रेस और भाजपा में धर्म की राजनीति शुरू हो गई है।

आदेश नहीं माना तो होगी सख्त कार्रवाई 
राजनांदगांव जिले के मानपुर विकासखंड शिक्षा अधिकारी एक छात्रों के लिए एक आधिकारिक नोटस जारी करते हुए-कहा है कि हॉस्टल में  किसी भी देवी-देवता की मूर्ति स्थापित न की जाए और न ही उनकी पूजा की जाए। अगर इसके बाद भी कोई ऐसा करता है तो छात्रावास के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

Latest Videos

यहां संविधान के खिलाफ है पूजा
दरअसल, कुछ दिन पहले राज्य के एक ब्लॉक अध्यक्ष सुरजू टेकाम से इससे जुड़ी शिकायत संबंधित अधिकारियों से की थी। जिसमें कहा गया था कि हॉस्टल एक सरकारी संस्था है। वहां रहने वाले बच्चे देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना करते हैं। जो कि संविधान के अनुच्छेद 28 का उल्लंघन है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल