मसल पावर के जूनून ने ली बॉडी बिल्डर की जान, 16 दिन से कोमा में था

बॉडी बिल्डर बनने के जुनून में हाई डोज इंजेक्शन और प्रोटीन पाउडर लेने के बाद 16 दिन से जिंदगी-मौत के बीच झूल रहे बॉडी बिल्डर संदीप की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में जिम के डायरेक्टर सुमित को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 26, 2019 2:07 PM IST

रायपुर(छग). मसल पावर और सिक्स पैक एब्स की ख्वाहिश में हाई डोज इंजेक्शन और प्रोटीन लेना एक बॉडी बिल्डर की मौत का कारण बन गया। 16 दिन पहले गंभीर हालत में उसे एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। वो तब से कोमा में था, जहां उनकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने जिम के डायरेक्टर सुमित को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। वहीं फूड सप्लीमेंट्स सप्लायर मुंबई के निलेश परमार की तलाश की जा रही है। मामला सामने आने के बाद से ही वो फरार है।

 बॉडी बिल्डर संदीप इस फील्ड में नाम कमाना चाहते थे। वे अपने ट्रेनर सुमित के कहने रेग्युलर हाई डोज इंजेक्शन और प्रोटीन पाउडर ले रहे थे। 9 नवंबर को अचानक संदीप की तबीयत बिगड़ गई थी। उन्हें एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वे तब से ही कोमा में थे। सीएसपी नसर सिद्दिकी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ 304 गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा। संदीप दो बार मिस्टर छत्तीसगढ़ और एक बार मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डिंग चैम्पियन रह चुके थे। ट्रेनर ने उन्हें भरोसा दिया था कि उसके कहे अनुसार इंजेक्शन और प्रोटीन पाउडर लेने पर वो बॉडी बिल्डिंग चैम्पियन बन जाएंगे। बताते हैं कि मसल पावर और सिक्स पैक एब्स के लिए उन्हें लगातार हाई डोज दिया जा रहा था। संदीप यहां हर्षित कॉलोनी में रहते थे। हाई डोज के चलते संदीप की किडनी डैमेज हो गई थी। वहीं उन्हें दिखाई भी कम देने लगा था। 


संदीप के पिता मोहन सिंह ठाकुर ने आजाद चौक थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। पिता ने आरोप लगाया था कि उनके बेटे को जानबूझकर हाई डोज दिया गया। संदीप की मौत पर बॉडी बिल्डिंग संघ ने शोक जताया है। 

Share this article
click me!