कुएं से निकल रहा उबलता हुआ गर्म पानी, लोग बता रहे चमत्कार तो कोई कह रहा भौगोलिक परिवर्तन

छत्तीसगढ़ के एक घर में बने कुंए से पिछले चार माह से लगातार गर्म उबलता पानी निकल रहा है। जिससे लोग आश्चर्यचकित हैं।

Ujjwal Singh | Published : Nov 25, 2022 9:20 AM IST / Updated: Nov 25 2022, 02:51 PM IST

कोंडागांव( Chhattisgarh). छत्तीसगढ़ के एक घर में बने कुंए से पिछले चार माह से लगातार गर्म उबलता पानी निकल रहा है। जिससे लोग आश्चर्यचकित हैं।उसे देखने रोजाना दूर-दराज के गांवों से दर्जनों लोग पहुंच रहे हैं। कोई इसे चमत्कार तो कोई भौगोलिक परिवर्तन बता रहा है। कुआं पूरे इलाके में चर्चा का केंद्र बन चुका है।

जिला मुख्यालय से सटे ग्राम पंचायत मसोरा के जामकोपारा में रहने वाले राम प्रसाद यादव ने बताया कि पहले इस कुएं का पानी खाने-पीने उनका परिवार खाना बनाने व पीने में उपयोग किया करते थे। लेकिन जबसे गर्म उबलता हुआ पानी इस कुंआ से निकलने लगा है, इसके बाद से उन्होंने इस कुएं का पानी ही पीना बंद कर दिया। उन्होंने बताया की गर्म पानी निकलने से पहले जैसा कुएं के पानी का स्वाद था आज भी पानी वैसा ही है, अंतर केवल पानी के ठंडा से गर्म होने में आया है।

कुएं के नजदीक ही गिरी थी आकाशीय बिजली
राम प्रसाद के मुताबिक कुछ दिनों पूर्व बारिश के दिनों में उनके घर के पास ही अकाशीय बिजली गिरी थी। इसके दूसरे दिन से उनके कुएं में गर्म पानी आने लगा पहले तो वे डर गए, लेकिन धीरे-धीरे सब कुछ समान्य तो हो गया, लेकिन परिवार वालों ने इसके बाद से कुएं के पानी का उपयोग रसोई में करना बंद कर दिया। उन्होंने बताया कि कुएं से तकरीबन 20 फिट की दूरी पर ही एक औऱ हैंडपम्प भी है जिसके पानी में कोई अंतर नहीं है वह सामान्य है।

Share this article
click me!