यह घटना ड्राइवरों के लिए एक सबक है, देखिए कैसे जानलेवा बना हैंडब्रेक...

Published : Jan 27, 2020, 10:47 AM ISTUpdated : Jan 28, 2020, 07:21 PM IST
यह घटना ड्राइवरों  के लिए एक सबक है, देखिए कैसे जानलेवा बना हैंडब्रेक...

सार

जरा-सी लापरवाही भी किसी की मौत का कारण बन सकती है। यह दर्दनाक हादसा इसी का उदाहरण है। घटना से सबक लें और ऐसी गलती कभी न करें।

रायपुर, छत्तीसगढ़. ड्राइविंग को हमेशा गंभीरता से लें। क्योंकि आपकी जरा-सी गलती किसी की जिंदगी पर भारी पड़ सकती है। यह घटना यही उदाहरण देती है। मामला हैंडब्रेक न लगाने से जुड़ा है। जब भी आप कहीं गाड़ी खड़ी करें, तो हैंडब्रेक लगाना न भूलें। गाड़ी स्टार्ट करके कभी ड्राइविंग सीट न छोड़ें। इसी गलती ने एक शख्स की जान ले ली।

स्टार्ट बस से उतर गया था ड्राइवर..
यह हादसा रविवार को रेलवे स्टेशन कैंपस में शाम 6.30 बजे हुआ। बस की चपेट में आने से एक शख्स की जान चली गई। हादसे में बस ड्राइवर की भारी गलती सामने आई है। घटना के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया, लेकिन जिसकी जान चली गई, वो तो लौटने से रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने पथराव कर रहे लोगों को तितर-बितर किया और बस को अपने कब्जे में ले लिया। बताते हैं कि घटना के वक्त मृतक पैदल जा रहा था। तभी पीछे से सिटी बस आकर रुकी। बस से सवारियां उतारकर ड्राइवर खुद भी स्टार्ट बस को छोड़कर नीचे उतर गया। अचानक बस आगे चल पड़ी। इससे पहले कि आगे जा रहा शख्स कुछ समझ पाता, बस ने उसे कुचल दिया। शख्स का सिर बस के नीचे आ गया था। इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। यह सिटी बस खरोरा और रेलवे स्टेशन के बीच चलती है। मृतक की जेब से सिटी बस का टिकट मिला है। शख्स इसी सिटी बस से उतरा था। मृतक पंडरी का रहने वाला था।

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

बस्तर ओलंपिक समापन पर अमित शाह का बड़ा बयान- 2026 तक नक्सलवाद मुक्त होगा देश
Black Magic Death: 5 लाख को 2.5 करोड़ बनाने की डील…और मिले 3 शव: कोरबा का सबसे डरावना केस