CAF के जवान ने साथी की साथी की गोली मारकर हत्या, दूसरे जवान पर भी 4 राउंड फायरिंग, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जिला जेल में तैनात एक CAF जवान ने प्रधान आरक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी। उसने अपने दूसरे साथी पर भी 4 राउंड फायरिंग की।

Ujjwal Singh | Published : Dec 25, 2022 10:53 AM IST

कांकेर( Chhattisgarh). छत्तीसगढ़ के कांकेर से एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां जिला जेल में तैनात एक CAF जवान ने प्रधान आरक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी। उसने अपने दूसरे साथी पर भी 4 राउंड फायरिंग की। जिसमें वह मामूली रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने आरोपी जवान को हिरासत में ले लिया है।

जानकारी के मुताबिक आरोपी पुरुषोत्तम कुमार छत्तीसगढ़ की कांकेर जिला जेल में तैनात CAF की 11वीं बटालियन C कम्पनी का जवान है। बताया जा रहा है कि हाल ही में भानुप्रतापपुर उप चुनाव के समय उसकी ड्यूटी पीजी कॉलेज में लगाई गई थी। अन्य जवानों ने बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहा है, इसलिए छुट्टी की मांग कर रहा था। इसको लेकर वह काफी हताश भी रहता था।

तबियत खराब होने पर दी गई थी छुट्टी
साथी जवानों ने पुलिस को बताया कि शनिवार रात में उसकी ड्यूटी लगी थी, लेकिन जब उसने तबीयत खराब होने की बात कही, तो उसे छुट्टी दे दी गई और उसकी जगह दूसरे जवान बृजेश भारद्वाज की ड्यूटी लगा दी गई। रविवार सुबह किसी बात को लेकर पुरुषोत्तम से कुछ विवाद हुआ और पुरुषोत्तम ने प्रधान आरक्षक सुरेंद्र भगत और साथी जवान बृजेश भारद्वाज पर गोली चला दी। प्रधान आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। 

त्या के बाद एक घण्टे तक राइफल के साथ बैठा रहा आरोपी जवान

कांकेर एसपी शलभ सिन्हा ने बताया गोली की आवाज सुनकर मौके पर मौजूद CAF और BSF के अन्य जवान भी पहुंचे, लेकिन आरोपी जवान के हाथ में राइफल होने के कारण कोई अंदर जाने की हिम्मत नहीं कर पा रहा था।वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी जवान 1 घंटे तक अपनी इंसास राइफल को लेकर बैठा रहा, उसकी काउंसिलिंग करके उसे हिरासत में लिया गया।

Share this article
click me!