जिले के कलक्टर व एसपी की देखरेख में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद के लिए आधा दर्जन से अधिक आईएएस व आईपीएस अधिकारियों को राज्य सरकार ने मौके पर भेजा है। मौके पर 120 पुलिस के जवानों के अलावा 32 एनडीआरएफ, 15 एसडीआरएफ और सेना के जवान मौजूद हैं।
जांजगीर। ग्यारह साल के राहुल को बोरवेल से निकालने के लिए भूपेश बघेल सरकार ने पूरा अधिकारियों की पूरी फौज उतार दी है। जिले के कलक्टर व एसपी की देखरेख में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद के लिए आधा दर्जन से अधिक आईएएस व आईपीएस अधिकारियों को राज्य सरकार ने मौके पर भेजा है। 24 घंटे से चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में 50 से अधिक एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व पैरामिलिट्री के जवान लगे हुए हैं। जांजगीर जिले में शुक्रवार को 11 साल का राहुल 80 फीट बोरवेल में गिर गया था।
राहुल को बचाने के लिए इन लोगों को राज्य शासन ने लगाया
राहुल को बचाने जांजगीर कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला, एसपी विजय अग्रवाल के साथ 4 आईएएस, 2 आईपीएस, 1 एएसपी, 2 डिप्टी कलेक्टर, 5 तहसीलदार, 4 डीएसपी, 8 इंस्पेक्टर सहित तीन जिलों रायगढ़, दुर्ग व बिलासपुर से रेस्क्यू टीम बुलाई गई है। मौके पर 120 पुलिस के जवानों के अलावा 32 एनडीआरएफ, 15 एसडीआरएफ और सेना के जवान मौजूद हैं। करीब 500 अधिकारियों/कर्मचारियों की फौज किसी भी सूरत में राहुल को बचाने के लिए तैनात किए गए हैं।
ऑपरेशन में लगाया गया इन मशीन्स को
राहुल को सकुशल निकलने के लिए 4 पोकलेन, 6 जेसीबी, 3 फायर ब्रिगेड, हाइड्रा, स्टोन ब्रेकर, 10 ट्रैक्टर, होरिजेंटल ट्रंक मेकर जैसी मशीनों से काम लिया जा रहा है।
24 घंटे से अधिक समय हो गया रेस्क्यू ऑपरेशन
मासूम को सुरक्षित बचाने के लिए 24 घंटे से रेस्क्यू अभियान जारी है। रेस्क्यू टीम ने बोरवेल के पास 50 फीट से अधिक की खुदाई कर दी है। बच्चे को बाहर से ऑक्सीजन दिया जा रहा है। जिला प्रशासन के साथ-साथ डॉक्टरों की टीम भी मौके पर मौजूद है।
मासूम के रोने की आवाज सुनाई दे रही
शुक्रवार को जांजगीर-चंपा जिले में 11 साल का बच्चा राहुल 80 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया था। यह घटना दोपहर दो बजे के करीब की है। फिलहाल, बच्चे की हालत ठीक है। वह रो रहा है। उसके चीखने की आवाज सुनाई दे रही है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आदेश-हर हाल में बचाएं राहुल को
बच्चे के बोरवेल में गिरने की सूचना मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पास पहुंचते ही, उसके सुरक्षित निकालने के लिए कई जिलों के अधिकारियों व रेस्क्यू ऑपरेशन टीम को लगाया है। मुख्यमंत्री ने बच्चे के माता पिता से फोन पर बात की है। सीएम ने परिजन को आश्वास्त किया कि किसी भी सूरत में राहुल को सकुशल निकाल लिया जाएगा।
कैसे कुएं में गिरा बच्चा
पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि बच्चे का नाम राहुल साहू है। वह अपने घर के पीछे बने बोरवेल में गिर गया। बोरवेल में गिरे राहुल के पिता लाला राम साहू ने बताया कि यह बोरवेल करीब 80 फीट गहरा है। उन्होंने अपने घर के पीछे बने खेत में खुदवाया था। उन्होंने बताया कि पानी नहीं निकलने पर उसे खुला ही छोड़ दिया था।
यह भी पढ़ें:
Rajya Sabha election 2022 results: महाराष्ट्र, हरियाणा, कर्नाटक के नतीजों से क्यों खुश है बीजेपी
4 राज्यों में राज्यसभा की 16 सीटों के लिए इलेक्शन में जानिए किस पार्टी को कहां से जीत मिली