छत्तीसगढ़ में दिल दहला देने वाला हादसा: सज-धजकर शादी के लिए निकले लोग, कुछ दूर जाते ही बिछ गईं 4 लाशें

 छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक दिल दहला देने वाले सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां एक पिकअप अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 24 लोग घायल भी हो गए। 

सूरजपुर. छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक दिल दहला देने वाले सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां एक पिकअप  अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 24 लोग घायल भी हो गए। जिसमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय पुलिस स्पॉट पर पहुंची और घायलों को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

देखते ही देखते सारी खुशियां मातम में बदल गईं
दरअसल, यह भीषण हादसा शुक्रवार दोपहर सूरजपुर जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में हुआ है। जहां प्रेमनगर के लोग शिवपुर में शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकले थे। लेकिन पहुंचने से पहले ही यह हादसा हो गया और सारी खुशियां मातम में बदल गईं। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई थी। इस एक्सीडेंट में 3 महिला समेत 4 लोगों की मौत हुई है। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें-वैलेंटाइन डे के दिन दुल्हा-दुल्हन की मौत, 12 दिन पहले हुई थी शादी,मेहंदी का रंग उतरा भी नहीं कि सब खत्म हो गया

पलभर में  मंगलगीत अमंगल में बदल गए
बता दें कि हादसे में घायल लोग अपने एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इस पिकअप में ज्यादातर महिलाएं बैठी थीं। वह मंगलगीत गाते हुए जा रही थीं, लेकिन उन्हें क्या पता था कि यह मंगलगीत अमंगल में बदल जाएगा। वहीं हादसे में कई महिलाओं को गंभीर चोट आई हुई हैं।  खबर लगते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची, जिसके बाद लोगों का रेस्क्यू कर स्थानीय अस्पताल से अंबिकापुर र रेफर किया गया है। 

यह भी पढ़ें-मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर दिल दहलाने वाला हादसा: एक परिवार के 5 लोगों की मौत, देखने वाले भी कांप गए

4 दिन पहले इसी तरह हुई थी 4 दोस्तों की मौत
ठीक इसी तरह सूरजपुर जिले में चार दिन पहले भी एक भीषण एक्सीडेंट हुआ था। जहां रामानुजनगर थाना इलाके में एक तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिससे चार दोस्तों की मौत हो गई थी।  ये चारों दोस्त एक शादी के निमंत्रण में खाना खाकर घर लौट रहे थे। मौके पर ही तीन लड़कों की मौत हो गई। जबकि चौथे ने सूरजपुर के अस्पताल में दम तोड़ा था। 

यह भी पढ़ें-बोलेरो की टक्कर से 4 दोस्तों की मौत, एक साथ उठी अर्थी, एक ही जगह अंतिम संस्कार, गांववाले भी रोने लगे
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM