BJP पर भड़के छत्तीसगढ़ CM बघेल, कहा, छात्रों का दमन कर रही है सरकार

Published : Jan 06, 2020, 05:16 PM IST
BJP पर भड़के छत्तीसगढ़ CM बघेल, कहा, छात्रों का दमन कर रही है सरकार

सार

भाजपा को याद होना चाहिए कि जब भी उनकी सरकार बनी है, ऐसे ही छात्र आंदोलन के माध्यम से बनी है। चाहे वह 1974 का आंदोलन हो या 1980 का आंदोलन हो।

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी छात्रों का दमन कर रही है और अब इस सरकार का जाने का वक्त आ गया है।

बघेल ने आज रायपुर के पुलिस परेड मैदान में स्थित हेलीपैड में संवाददाताओं से कहा कि दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में और अन्य विश्वविद्यालयों में छात्रों के साथ जो हुआ, उससे साफ है कि भाजपा सरकार लगातार छात्रों का दमन कर रही है।

इनके जाने का वक्त आ गया है-

मुख्यमंत्री ने कहा, “भाजपा को याद होना चाहिए कि जब भी उनकी सरकार बनी है, ऐसे ही छात्र आंदोलन के माध्यम से बनी है। चाहे वह 1974 का आंदोलन हो या 1980 का आंदोलन हो।” उन्होंने कहा, “वह (भाजपा) जिन छात्रों के बदौलत सत्ता में आए हैं, आज उन्हीं को कुचलने में लगे हैं। अब इनके जाने का वक्त आ गया है।” बघेल दिल्ली स्थित जेएनयू में रविवार शाम हुई हिंसा को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

बस्तर ओलंपिक समापन पर अमित शाह का बड़ा बयान- 2026 तक नक्सलवाद मुक्त होगा देश
Black Magic Death: 5 लाख को 2.5 करोड़ बनाने की डील…और मिले 3 शव: कोरबा का सबसे डरावना केस