BJP पर भड़के छत्तीसगढ़ CM बघेल, कहा, छात्रों का दमन कर रही है सरकार

भाजपा को याद होना चाहिए कि जब भी उनकी सरकार बनी है, ऐसे ही छात्र आंदोलन के माध्यम से बनी है। चाहे वह 1974 का आंदोलन हो या 1980 का आंदोलन हो।

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी छात्रों का दमन कर रही है और अब इस सरकार का जाने का वक्त आ गया है।

बघेल ने आज रायपुर के पुलिस परेड मैदान में स्थित हेलीपैड में संवाददाताओं से कहा कि दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में और अन्य विश्वविद्यालयों में छात्रों के साथ जो हुआ, उससे साफ है कि भाजपा सरकार लगातार छात्रों का दमन कर रही है।

Latest Videos

इनके जाने का वक्त आ गया है-

मुख्यमंत्री ने कहा, “भाजपा को याद होना चाहिए कि जब भी उनकी सरकार बनी है, ऐसे ही छात्र आंदोलन के माध्यम से बनी है। चाहे वह 1974 का आंदोलन हो या 1980 का आंदोलन हो।” उन्होंने कहा, “वह (भाजपा) जिन छात्रों के बदौलत सत्ता में आए हैं, आज उन्हीं को कुचलने में लगे हैं। अब इनके जाने का वक्त आ गया है।” बघेल दिल्ली स्थित जेएनयू में रविवार शाम हुई हिंसा को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts