दिव्यांग बच्चे का गजब टैलेंट देख भावुक हुए CM Baghel , वीडियो शेयर कर कहा-खूब प्यार..मेरी तो नजर ही नहीं हटती

सीएम बघेल ने वीडियो शेयर के साथ लिखा-”माई सेल्फ धर्मेंद्र दास महंत”…सुनिए, ये छत्तीसगढ़ का राजगीत गा रहे हैं. मुझे लगा कि सुनता ही रहूं. खूब आशीष और प्यार..घमेंद्र स्टेट का राजगीत ‘अरपा पैरी के धार, महानदी हे अपार’ गा रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 24, 2021 11:29 AM IST / Updated: Nov 24 2021, 05:03 PM IST

रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (bhupesh baghel) ने एक दिव्यांग बच्चे का वीडियो ट्वीट किया जो रातोंरात इंटरनेट की दुनिया में छा गया। हर कोई इस मासूम का दीवाना हो गया है। यह बच्चा छत्तीसगढ़ी भाषा में राज्य का राजगीत गा रहा है। जो कि लोगों को खूब पसंद आ रहा है। खुद सीएम इसके कायल हो गए हैं। 

आधे घंटे में हजारों लोगों ने देखा वीडियो
दरअसल, सीएम बघेल ने वीडियो शेयर के साथ लिखा-”माई सेल्फ धर्मेंद्र दास महंत”…सुनिए, ये छत्तीसगढ़ का राजगीत गा रहे हैं. मुझे लगा कि सुनता ही रहूं. खूब आशीष और प्यार..घमेंद्र स्टेट का राजगीत ‘अरपा पैरी के धार, महानदी हे अपार’ गा रहा है। यह वीडियो तीन मिनट 48 सेकेंड का है। मुख्यमंत्री द्वारा इस वीडियो को ट्वीट करने के बाद करीब आधे घंटे के अंदर हजारों लोग देख चुके हैं।

मासूम बचपन से ही देख नहीं सकता
बता दें कि गीत गाने से पहले बच्चे ने अपना परिचय दिया। पहले वह सबका अभिवादन करते हुए नमस्ते करता है फिर उसने अपना नाम धमेंद्र दास बताया। जो कि पांचवी क्लास में पढ़ता है। मासूम देख नहीं सकता है, बचपन से ही उसकी आंखों की रोशनी नहीं है। वह जांगीर जिले के स्पेशल ब्लाइंड स्कूल में पढ़ता है।

बसपन के गाने वाले का वीडियो भी सीएम ने शेयर किया था
सीएम भूपेश बघेल आए दिन ऐसे प्रतिभाशाली बच्चों के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। इससे पहले उन्होंने छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के रहने वाले सहदेव का वीडियो ट्वीट किया था। सहदेव वही बच्चा है, जिसका गाया, ‘बसपन का प्यार’ देश ही नहीं, पूरी दुनिया भर में वायरल है। आज उस गीत को लाखों लोग सुनते हैं।
 

Share this article
click me!