छत्तीसगढ़ में भी कोरोना ने डराया, BSF के 6 और CAF के 14 जवान कोरोना पॉजिटिव, अब सरकार ने ये आदेश दिए

छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कोरोना से 3 मरीजों की मौत हो गई। इनमें 2 मौतें बिलासपुर में हुईं और एक मौत रायगढ़ में हुई है। मरने वालों में से एक मरीज को कोरोना के अलावा दूसरी गंभीर बीमारियां भी थीं। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 5, 2022 4:13 AM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भी कोरोना (Corona) ने डरा दिया है। यहां मंगलवार को नवा रायपुर (Nava Raipur) में सीमा सुरक्षा बल (BSF) 17वीं बटालियन के 6 जवान कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इसी तरह, बीजापुर (Bijapur) के बोदली कैंप में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के 14 जवान भी कोरोना संक्रमित हुए हैं। फिलहाल, राज्य सरकार ने अब दूसरे राज्यों से आने वालों के लिए निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दी है। बिना निगेटिव रिपोर्ट के किसी को छत्तीसगढ़ में एंट्री नहीं मिलेगी।

इससे पहले सोमवार को कांकेर जिले के कन्हारगांव कैंप में सशस्त्र सीमा बल (SSB) के 5 जवान कोरोना संक्रमित हुए थे। जबकि सुकमा जिले के तिमेलवाड़ा कैंप में कोबरा 202 यूनिट के 38 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इनमें ज्यादातर जवान छुट्‌टी से वापस लौटे थे। इन सभी जवानों को कैंप में ही आइसोलेट किया गया है। संपर्क में आए जवानों का भी कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। बता दें कि मंगलवार को छत्तीसगढ़ में 1059 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सबसे ज्यादा 343 केस रायपुर जिले में मिले। बिलासपुर में 159, रायगढ़ में 141, दुर्ग में 89 मरीज मिले। कोरिया जिले में 60 लोग पॉजिटिव आए। इनमें 2 स्कूलों के 55 बच्चे और 3 शिक्षक भी शामिल हैं।

कोरोना से मौत भी होने लगीं
छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कोरोना से 3 मरीजों की मौत हो गई। इनमें 2 मौतें बिलासपुर में हुईं और एक मौत रायगढ़ में हुई है। मरने वालों में से एक मरीज को कोरोना के अलावा दूसरी गंभीर बीमारियां भी थीं। प्रदेशभर में अब तक 13,604 लोगों की जान गई है। राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज के 14 डॉक्टरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 

तेजी से बढ़ रहे मरीज
प्रदेश में तेजी से कोरोना मरीज बढ़ रहे हैं। मंगलवार को 1059 कोरोना मरीज मिले। इससे प्रदेश में 2977 एक्टिव केस हो गए। एक दिन पहले प्रदेश में सिर्फ 1942 एक्टिव केस थे। अब ये संख्या डबल हो गई है। यहां रायपुर में सबसे ज्यादा 847 एक्टिव केस हैं। जबकि बिलासपुर में 519 और रायगढ़ में 494 मरीज हैं। 

गुजरात में 5 आईएएस अफसर कोरोना संक्रमित मिले, स्कूलों में भी बढ़ रहा कोरोना का प्रकोप

Mumbai में कोरोना ने डराया, 24 घंटे के अंदर ही 10,860 नए केस, दो की मौत

चारा घोटाले की सुनवाई पर कोरोना का साया, लालू प्रसाद यादव का केस देख रहे जज संक्रमित, अब इस तारीख को होगी बहस

मुंबई में कोरोना ऐसे होगा खत्म: 1 मरीज तो पूरी मंजिल और 10 मिले तो बिल्डिंग होगी सील, पढ़िए BMC की नई गाइडलाइन
मुंबई में तेजी से बढ़ रहा Corona, अस्पतालों में बढ़ने लगी बेड की डिमांड, ऐसा हुआ तो Lockdown भी तय

Share this article
click me!