55 साल के अधेड़ ने किया ऐसा प्यार का जादू कि 13 साल की बच्ची ने कर ली शादी, मासूम नहीं समझ पाई चाल

Published : Jul 20, 2020, 01:30 PM IST
55 साल के अधेड़ ने किया ऐसा प्यार का जादू कि 13 साल की बच्ची ने कर ली शादी, मासूम नहीं समझ पाई चाल

सार

कोबरा. छत्तीसगढ़ में दरिंदगी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसको जानकर हर कोई शॉक्ड है। जहां 55 साल के एक अधेड़ ने 13 साल की बच्ची के साथ ऐसा झूठा प्यार का नाटक किया कि मासूम ने उसके साथ शादी तक कर ली। लेकिन, बच्ची आरोपी का असली मकसद नहीं जान पाई।

कोबरा. छत्तीसगढ़ में दरिंदगी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसको जानकर हर कोई शॉक्ड है। जहां 55 साल के एक अधेड़ ने 13 साल की बच्ची के साथ ऐसा झूठा प्यार का नाटक किया कि मासूम ने उसके साथ शादी तक कर ली। लेकिन, बच्ची आरोपी का असली मकसद नहीं जान पाई।

5 दिन तक बच्ची से करता रहा रेप
दरअसल, यह घटना कोबरा जिले की है, जहां विष्णुदास नाम का शख्स बच्ची को प्यार  का झासा देकर उसके साथ 5 दिन तक रेप करता रहा। जब पीड़िता के परिजनों को इस बारे में पता लगा तो उन्होंने आरोपी को समझाने की कोशिश की। साथ ही बेटी को लौटाने का कहा, लेकिन इसके बाद भी वह नहीं माना तो उसके खिलाफ थाने में शिकायत की। जहां पुलिस ने उसको गिफ्तार कर बच्ची को छुड़ा लिया है।

मासूम की मांग में सिंदूर भरकर कर ली शादी
बता दें कि आरोपी 9 जुलाई को बच्ची से प्यार का नाटक कर उसे साइकिल पर बैठाकर अपने साथ मंदिर में ले गया। फिर उसकी मांग में सिंदूर भर शादी के सात फेरे लिए। लेकिन हैवान के मन में तो कुछ और ही चल रहा था। इसके बाद वह बच्ची को अपने घर ले गया और उसके साथ 5 से 6 दिन रेप करता रहा। विष्णुदास इतना बड़ा दरिंदा था कि बच्ची को उसने घर में बंद करके रखा था। ना तो उसको परिजनों से बात करने दी और नही बाहर निकलने दिया।

पत्नी बनाकर बच्ची से किया रेप
पुलिस को दी शिकायत में बच्ची की मां ने कहा-में विष्णुदास के हाथ-पैर जोड़ती रही कि हमे हमारी बच्ची दे दो। लेकिन उसने किसकी नहीं सुनी और कहने लगा कि वह अब मेरी पत्नी है। किससे मिलना है या नहीं यह फैसला मैं करूंगा। 

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

हिम्मत हो तो ऐसी! आधा शरीर काम नहीं करता, फिर भी 52 वर्षीय वीणा देवी करती हैं डिलीवरी
छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद