छत्तीसगढ़ के दुर्ग में युवक को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी अरेस्ट, दोनों मोबाइल नंबर से हुए ट्रेस

Published : Jul 02, 2022, 09:44 PM IST
छत्तीसगढ़ के दुर्ग में युवक को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी अरेस्ट, दोनों मोबाइल नंबर से  हुए ट्रेस

सार

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक युवक को नूपुर शर्मा का समर्थन करने वाली सोशल मीडिया पोस्ट करने पर जान से मारने की धमकी मिल रही थी जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को शनिवार 2 जुलाई को अरेस्ट कर लिया है।  

दुर्ग(durg).  छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 22 वर्षीय एक व्यक्ति ने 12जून को सोशल मीडिया पर नूपुर शर्मा के सपोर्ट में एक वीडियो को शेयर किया था। जिसके कारण उसे कुछ लोगों से जान से मारने की धमकी मिल रही थी। इस पर पीड़ित ने शुक्रवार 1 जुलाई के दिन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। और पुलिस ने इस संबंध में धारा 507 (गुमनाम संचार से आपराधिक धमकी) के तहत केस दर्ज किया गया था। इसके बाद इस केस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने युवक को धमकी देने के आरोप में एक महिला और एक पुरुष को शनिवार 2 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही उनसे पूछताछ की जा रही है।

ये आरोपी पकड़ाए
मामले की जांच करते हुए  शहर के पुलिस अधीक्षक  विश्वास चंद्राकर ने बताया कि आरोपियों की पहचान कुणाल सेंद्रे उर्फ ​​कासिफ (22) और रितिका भारती (20) के रूप में हुई है। दोनों को प्रदेश की राजधानी रायपुर के गोल बाजार इलाके से अरेस्ट किया है, दोनों वहीं के मूल निवासी हैं। उन्होंने बताया  कि दुर्ग के एक कस्बे के निवासी राजा जगत द्वारा कंप्लेन करने के समय आरोपियों के दर्ज कराए गए मोबाइल नंबरों के आधार पर इनका पता लगाया गया और उन्हें पकड़ लिया गया। जांच में सामने आया है कि आरोपी पुरुष और महिला ने अपना धर्म बदल लिया था, और एक दूसरे को पंसद भी करते है। इसलिए उन्होने पीड़ित को पोस्ट करने पर धमकी दी थी।
       
पुलिस ने पीड़ित के एरिया में अपनी पेट्रोलिंग बढ़ा दी है
लगातार मिल रही धमकी के बाद पीड़ित ने 1 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसमें उसने बताया कि 12 जून को शर्मा के समर्थन में अपने सोशल मीडिया से  एक टिप्पणी पोस्ट की थी, जिसके बाद उन्हें दो अज्ञात व्यक्तियों से धमकी मिली, जिन्होंने उनसे कहा कि उसे इसके लिए गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। पीड़ित ने अपनी शिकायत में  रायपुर निवासी कासिफ के रूप में धमकी देने वाले एक व्यक्ति की पहचान की थी। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर शनिवार को दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद भी उदयपुर की घटना को ध्यान में रखते हुए दुर्ग पुलिस कर्मी जगत के घर पर नजर रखे हुए हैं और इलाके में पुलिस ने पेट्रोलिंग तेज कर दी गई है।


राजस्थान में हो चुकी है, निर्मम हत्या
नूपुर शर्मा के सपोर्ट में सोशल मीडिया में पोस्ट शेयर करने के मामले में 28 जून को राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की दो लोगों ने निर्मम हत्या कर दी थी। इसी हत्या के विरोध में  छत्तीसगढ़ में कुछ संगठनों ने शनिवार को बंद का ऐलान किया था।

यह भी पढ़े- छत्तीसगढ़ के दुर्ग में युवक को जान से मारने की धमकी, नूपुर शर्मा के सपोर्ट में शेयर किया था वीडियो

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद
रायगढ़ : ऐसा क्या हुआ? RPF जवान ने हेड कांस्टेबल दोस्त की हत्या, सिर में मारी 4 गोली