छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला: बिना परीक्षा के पास होंगे 10वीं के छात्र, 12वीं बोर्ड एग्जाम स्थगित

गुरुवार को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें बताया गया है कि 10वीं के छात्रों को बोर्ड द्वारा जारी असाइनमेंट के आधार पर मार्क्स दिए जाएंगे। जिसके आधार पर अगली कक्षा के लिए पास किया जाएगा।

रायपुर (छत्तीसगढ़). राज्य में कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते छत्तीसगढ़ सरकार ने अन्य राज्यों की तरह अपने स्टेट में भी दसवीं बोर्ड की परीक्षा रद्द कर दी है और वही 12वीं बोर्ड की एग्जाम आगामी आदेश तक स्थगित कर दी हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले ही केंद्रीय शिक्षा विभाग ने  CBSE की 10वीं कक्षा की परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया है।

असाइनमेंट के आधार पर दिए जाएंगे मार्क्स 
दरअसल, गुरुवार को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें बताया गया है कि 10वीं के छात्रों को बोर्ड द्वारा जारी असाइनमेंट के आधार पर मार्क्स दिए जाएंगे। जिसके आधार पर अगली कक्षा के लिए पास किया जाएगा।

Latest Videos

राज्य के शिक्षा मंत्री ने परीक्षाओं को रद्द करने की बताई यह वजह
स्कूली शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सीबीएसई ने भी 10वीं बोर्ड की परीक्षा रद की हैं। इसके अलावा अन्य राज्यों के बोर्ड की परीक्षाएं भी स्थगित हो चुकी हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है, इसलिए फिलहाल छत्तीसगढ़ की दसवीं बोर्ड की परीक्षा भी रद्द कर दी गई हैं। जल्द ही इसके बारे में ज्यादा जानकारी के साथ आदेश निकाला जाएगा।

15 अप्रैल से होनी थीं 10 वीं कक्षा की परीक्षा
बता दें कि छत्तीसगढ़ में 10 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 15 अप्रैल से होनी थीं, लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इन्हें स्थगित किया गया था। लेकिन कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए राज्य शिक्षा मंडल ने परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया। वहीं 12वीं की परीक्षा के बारे में विभाग का कहना है कि  स्थिति सामान्य होने के बाद 12वीं की परीक्षा का नया शेड्यूल जारी किया जाएगा।

इन राज्यों में कैंसिल हो चुके हैं बोर्ड एग्जाम
छत्‍तीसगढ़ बोर्ड से पहले, यूपी बोर्ड, पंजाब बोर्ड, राजस्थान बोर्ड, महाराष्ट्र बोर्ड, एमपी बोर्ड में 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को स्थगित किया जा चुका हैं। सीबीएसई ने 10वीं की परीक्षा कैंसल कर इंटरनल असेसमेंट के आधार पर रिजल्ट निकालने का निर्णय लिया है। वहीं, 12वीं की परीक्षा कब से होंगी इसके लेकर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है।  
 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result