छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला: राज्य के 18 वर्ष से अधिक के लोगों फ्री में लगेगी कोरोना वैक्सीन

छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर से हालात बेकाबू हो चले हैं। सीएम बघेल ने बुधवार को ऐलान करते हुए कहा कि ''अपने नागरिकों की जीवन रक्षा के लिए हम हर संभव कदम उठाएंगे। केंद्र सरकार से अनुरोध है कि वह पर्याप्त संख्या में वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करे''।

Asianet News Hindi | Published : Apr 21, 2021 11:42 AM IST / Updated: Apr 21 2021, 05:13 PM IST

रायपुर (छत्तीसगढ़). पूरे देश में कोरोना महामारी से हाहाकार मचा हुआ है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बडी घोषणा की है कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन का भुगतान राज्य सरकार करेगी। यानि राज्य की जनता को यह वैक्सीन फ्री में देगी सरकार।

सीएम ने ऐलान के साथ केंद्र से किया एक अनुरोध
दरअसल, छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर से हालात बेकाबू हो चले हैं। सीएम बघेल ने बुधवार को ऐलान करते हुए कहा कि ''अपने नागरिकों की जीवन रक्षा के लिए हम हर संभव कदम उठाएंगे। केंद्र सरकार से अनुरोध है कि वह पर्याप्त संख्या में वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करे''।

Latest Videos

राज्य सीधे कंपनी से ले सकते हैं डोज
बता दें कि दो दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ऐलान किया था कि 1 मई से 18 साल से ऊपर के आयु वर्ग के लोग भी टीकाकरण करा सकेंगे। इतना ही नहीं राज्य अब सीधे वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से टीकाकरण की दवा 50 प्रतिशत तक ले सकते हैं। इनके अलावा देश की निजी अस्पताल भी वैक्सीन खरीद सकते हैं।य़

वैक्सीन ने रखी यह कीमत
केंद्र सरकार के फैसले के बाद वैक्सीन बनाने वाली भारतीय कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कोविशील्ड वैक्सीन की कीमतों की घोषणा भी कर दी है। जिसके तहत राज्य सरकारों के लिए कोविशील्ड वैक्सीन की प्रति डोज की कीमत 400 रुपए और प्राइवेट अस्पतालों के लिए प्रति डोज की कीमत 600 रुपएक रखी गई है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

जब मैं जेल गया तो LG और BJP चला रहे थे दिल्ली को, कूड़ा फैला दिया चारों तरफ: अरविन्द केजरीवाल
'10 दिन में इस्तीफा दे सीएम योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
अमित शाह ने किया घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर करने का वादा #Shorts
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट