
रायपुर. छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री की चर्चा का बाजर इस समय पूरे प्रदेश में गर्म हैं। इसी बीच मन्नतों का दौर शुरू हो गया है। जहां छत्तीसगढ़ सरकार के कद्दावर और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने देवता के सामने खास पूजा करके मन्नत मांगी है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर उनकी यह मन्नत पूरी हो जाती है तो वह देवता को 101 बकरों की बलि देंगे। जिसे लेकर लोग कहने लगे हैं कि कहीं सिंहदेव ने सीएम की कुर्सी तो मन्नत में नहीं मांग ली।
पहले की पूजा, फिर देवता से मांगी मन्नत
दरअसल, इस समय स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सुरजपुर के दौरे पर हैं। इस दौरान वो जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में पहुंचे थे। जहां वो यहां के खोपाधाम गए और वहां पर लोकदेवता की पूजा की। गांव के सरपंच और मंदिर के पुजारी ने देवता की महिमा बताते हुए मंत्री से मन्नत मांगने को कहा। जिसके बाद सिंहदेव ने मन्नत मांगी।
मंत्री ने 101 बकरों की बलि देने का किया ऐलान
स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि वह आमतौर पर मन्नतों पर भरोसा नहीं करते हैं। लेकिन जब सभी लोगों ने कहा तो मैंने भी मन्नत मांग ली। अगर मेरी यह मन्नत खोपा देवता पूरी करते हैं तो मैं खुद यहां आकर 101 बकरों की बलि दूंगा।
मन्नत पूरी होने पर चढ़ती है बकरा और शराब
बता दें कि सूरजपुर से करीब 13 किलोमीटर दूर खोपा गांव है, जहां पर खोपा देवता का मंदिर है। श्रद्धालुओं का कहना है कि जो भी यहां कर मन से कोई मन्नत मांगता है तो उसकी पूरी होती है। लेकिन जब तक उसकी मन्नत पूरी नहीं होती वह दोबारा देवता के दरबार में नहीं जा सकता है। जब किसी की मांगी मन्नत पूरी होती है तो उसको यहां प्रसाद में बकरा और शराब चढ़ानी होती है।
..............
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।