
जांजगीर-चांपा : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) पर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में एक महिला कॉन्टेबल की लाश फंदे से लटकती हुई मिली। मामला जांजगीर (Janjgeer) जिले की है। मंगलवार सुबह महिला कॉन्स्टेबल का शव सरकारी क्वार्टर में फांसी पर लटका हुआ मिला। जब सुबह काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों ने खिड़की से देखा और वे सन्न रह गए। तत्काल पुलिस को खबर दी गई। उसके खुदकुशी करने की बात कही जा रही है। हालांकि परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
इसे भी पढ़ें-दिल को झकझोर देने वाली कहानी: पिता ने 2 बच्चों को पहले दिया जहर, फिर खुद ने लगाई फांसी, पत्नी ने देखते ही...
एसपी ऑफिस में पदस्थ थी
महिला कॉन्टेबल का नाम सीमा फर्रे था, उसकी उम्र सिर्फ 30 साल थी और वह नैला भाटापारा की रहने वाली थी। उसकी पदस्थापना पुलिस अधीक्षक कार्यालय में थी। पास में ही पुलिस पुलिस कॉलोनी निलयम है, यहीं के सरकारी क्वार्टर में वह अकेले रहती थी। मंगलवार सुबह जब वह काफी देर तक नहीं उठी तो पड़ोसियों ने खिड़की से देखा। घर के अंदर सीमा की लाश फांसी से लटकी हुई थी। इसके बाद पुलिस सूचना दी गई। पुलिस ने शव को नीचे उतारा और उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
इसे भी पढ़ें-कांप जाएगा कलेजा:17 के बेटे ने माता-पिता की हत्या कर कमरे में दफनाईं लाश,7 दिन क्रब पर सोया और खाया..ये थी वजह
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
वहीं, जैसे ही इसकी सूचना परिजन को मिली वे रोते-बिलखते वहां पहुंच गए। पिता मनीराम फर्रे का कहना है कि उनकी बेटी काफी समझदार थी, वह ऐसा कदम नहीं उठा सकती। उन्होंने बताया कि पिछले दो दिनों से उनकी बेटी से बात नहीं हो पा रही थी। वे जब कॉल करते तो वह रिसीव नहीं करती। जिसके बाद उन्होंने बेटे को बेटी से मिलने भेजा था। मंगलवार सुबह उन्हें बेटी की मौत का पता चला। पिता ने आशंका जताई की उनकी बेटी की हत्या कर उसके शव को फंदे से लटकाया गया है। सीमा 9 साल से पुलिस में थी। साल 2013 में पुलिस कांस्टेबल के तौर पर भर्ती हुई थी।
इसे भी पढ़ें-छत्तसीगढ़ में भयानक हादसा: मां-बेटा और पिता-पुत्री की मौत, पलभर में सड़क पर बिछ गईं लाशें
इसे भी पढ़ें-जशपुर में गर्भवती महिला से छेड़खानी, जेल जाने के डर से युवक ने दूसरे दिन फांसी लगाई
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।