जिंदगी भर रहेगा मलाल: 'जिस दोस्त ने बचाई थी जान, 'उसे मरता देख रहा था..लेकिन चाहकर भी नहीं बचा पाया'

 3 अप्रैल को हुई नक्सलियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में बासागुड़ा का रहने वाला जवान सुभाष नायक भी शहीद हो गया। सुभाष की शहादत से परिवार के अलावा उसका साथी फौजी को शंकर पुनेम भी गहरे सदमे में है। शंकर डीआरजी का जवान है और मुठभेड़ के दिन सुभाष के साथ था।

Asianet News Hindi | Published : Apr 6, 2021 1:28 PM IST / Updated: Apr 06 2021, 07:00 PM IST

रायपुर (छत्तीसगढ़). शनिवार को बीजापुर के जंगल में हुए नक्सली हमले में 23 जवान शहीद हो गए। वहीं 31 जवान घायल हुए हैं। जवानों के इस बलिदान से पूरा देश दुखी है। अब इन वीर सपतों की इमोशनल कहानियां सामने आ रही हैं, जिनको जानकर हर किसी की आंखों में आंसू आ जाते हैं। ऐसी एक साहस और दोस्ती की कहानी सामने आई है, जहां एक जवान के शहीद होने के बाद उसका दूसरा दोस्त आंसू बहा रहा है। पढ़िए भावुक कर देने वाली यह खबर

हर तरफ से गोलियों की तड़तड़ाहट और धमाके हो रहे थे
दरअसल, 3 अप्रैल को हुई नक्सलियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में बासागुड़ा का रहने वाला जवान सुभाष नायक भी शहीद हो गया। सुभाष की शहादत से परिवार के अलावा उसका साथी फौजी को शंकर पुनेम भी गहरे सदमे में है। शंकर डीआरजी का जवान है और मुठभेड़ के दिन सुभाष के साथ था।
वह अपने दोस्त को हमले में मरता देख रहा था। सुभाष को नक्सलियों ने चारों तरफ से घेर लिया था। नक्सली उसपर गोलियां बरसा रहे थे, और हर तरफ से बम फट रहे थे। तब शंकर दूसरी छोर पर नक्सलियों के लिए पोजिशन लिए हुए था। वह चाहकर भी अपने दोस्त के पास नहीं जा पा रहा था। हर तरफ से गोलियों की तड़तड़ाहट और धमाके हो रहे थे।  धुंए की धुंध से उसे कुछ दिखाई नहीं दिया और इसी बीच सुभाष शहीद हो गया।

Latest Videos

शहीद ने जान पर खेलकर बचाई थी दोस्त की जान
जवान शंकर ने बताया कि तीन साल पहले 2018 में बासागुड़ा साप्ताहिक बाजार में नक्सलियों ने उस पर हमला किया था। इस दौरान सुभाष उसके साथ था, जिसने अपनी जान पर खेलकर उसे मौत के मुंह से बचा लाया था। सुभाष इतनी बहादुरी से नक्सलियों से लड़ा था कि इस दौरान एक नक्सली को मार गिराया था । साथ ही कई के उसने हथियार छीन लिए थे। उसकी इस इसी जांबाजी को देख सीनियरों ने उसे पदोन्नत भी किया था। लेकिन मुझे जिंदगी भर इसी बात का पछतावा रहेगा कि वह साथ होकर भी अपने दोस्त की जान नहीं बचा पाया।

पिता दिहाड़ी मजदूरी कर पालते हैं पेट
बता दें कि शहीद जवान सुभाष का परिवार बासागुड़ा में तालपेरु नदी के किनारे एक छोटे से मकान में रहता है। वह अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला था। जिसकी कमाई से पूरे परिवार का पेट भरता था। अब सवाल यह है कि कौन उसके परिवार का पालन पोषण करेगा। उसके परिवार में बूढ़ी मां, पत्नी और उसके अपने तीन बच्चे हैं। जिनका रो-रोकर बुरा हाल है, वह यही कह रहे हैं कि सुभाष तेरे जाने के बाद हमारा क्या होगा। सुभाष के पिता दिहाड़ी मज़दूरी करते हैं। वह मूलरूप से ओडिशा के रहने वाले हैं और रोजी रोटी की जुगत में यहां रहने लगे। उनको यही डर सता रहा है कि उनके जीवान की गाड़ी को अब कौन आगे बढ़ाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut