
रायपुर. छत्तीसगढ़ में आए दिन नक्सली वारदातें सामने आ रहीं हैं। अपनी साख को कमजोर होते देख नक्सली ग्रामीणों के बीच अपनी दहशत कायम करने के लिए लोगों को मार रहे हैं। नक्सलियों बीजापुर में ऐसी बर्बरता दिखाई है उससे हर किसी का दिल कांप गया। माओवादियों ने दो युवकों की उनके घरवालों के सामने ही दर्दनाक तरीके से गर्दन काटकर हत्या कर दी।
इस वजह से दोनों की दी इतनी भयानक मौत
इस घटना के बाद से आसपास के कई गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। घटना के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी वारदात के बाद नक्सलियों को पकड़ने में जुट गए हैं। नक्सलियों ने दोनों ग्रामीणों की हत्या इसलिए की है कि वह पुलिस की मुखबिरी कर रहे थे।
भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंची
बता दें कि माओवादियों ने दोनों ग्रामीणों की हत्या अलग-अलग जगह पर की है। मरने वालों में धनीराम कोरसा पूर्व में उपसरपंच रह चुका था। वहीं गोंगला गांव का रहने वाला दूसरा मृतक गोपाल कुडियम वर्तमान में पंच था। बता दें कि जिला एसपी कमलोचन कश्यप ने घटना की पुष्टि की है। मौके पर फोर्स भेजी गई है।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।