
रायपुर. बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को एक महीने से ज्यादा समय बीत चुका है। लेकिन उनके फैन अब तक उनकी मौत का सदमे से नहीं निकल पाए हैं। ऐसा ही एक दुखद मामला छत्तीसगढ़ में सामने आया है, जहां सुशांत की प्रशंसक 13 साल की लड़की ने उनकी फिल्म देखने के बाद सुसाइड कर लिया।
13 साल की उम्र दुनिया छोड़ गई मासूम
दरअसल, यह घटना भिलाई शहर में बुधवार रात में घटी, जहां 13 वर्षीय 7th में पढ़ने वाली एंजेला नाम की लड़की ने यह कदम उठाया। घटना के वक्त बच्ची घर में अकली थी, मामले की जानकारी लगते ही मौक पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच की।
मरने से पहले लिखा 2 लाइन का सुसाइड नोट
पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने बच्ची के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। जिसको उसने मरने से पहले लिखा था, दो लाइन के इस नोट में लिखा है, ''सुशांत सिंह के जाने के बाद से मुझे अच्छा नहीं लग रहा है। इसलिए मैं भी अब दुनिया छोड़कर जा रही हूं।''
टीवी के सामने बच्ची ने लगा ली फांसी
बच्ची के पिता ने एस. सतीश ने बताया कि एजेला घर में अकेली थी, सुबह ही में अपनी पत्नी और दो बच्चों को उनके नाना के घर छोड़कर आया था। करीब शाम 5 बजे एजेला टीवी पर सुशांत की फिल्म छिछोरे देख रही थी, शुरुआत में 15 मिनट यह फिल्म मैंने भी देखी। फिर में कुछ सामान लेने के लिए मार्केट आ गया। कुछ देर बाद जब घर पहुंचा तो दरवाजा नहीं खुला। काफी देर तक खटखटाया, लेकिन कोई हलचल नहीं हुई। फिर मैं मैंने पीछे से जाकर खिड़की से देखा तो टीवी के सामने ही मेरी बेटी ने फांसी के फंदे पर लटक रही थी।
हर समय सुशांत के देखती रहती थी वीडियो
मृतका के पिता ने बताया कि उनकी बेटी सुशांत की बहुत बड़ी फैन थी, वह अक्सर उसके गाना और वीडियो देखती रहती थी। उसकी मौत के बास से वह उदास रहने लगी थी, लेकिन हम उसको समझाते थे। लेकिन जब मीडिया पर वह उसके बारे में सुनती तो और दुखी हो जाती थी।
देखें कैसे सुशांत अपने डॉगी के साथ करते थे मस्ती
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।