किस्मत हो तो ऐसी: बसपन का प्यार फेम सहदेव को मिली फिल्म, जिसमें वो मुख्यमंत्री का निभाएगा रोल..जानिए कहानी

फिल्म के मेकर्स छत्तीसगढ़ के पहले स्वर्गीय CM अजीत जोगी पर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं। जिसमें सहदेव को जोगी के बचपन का किरदार निभाने के लिए फाइनल किया है। वह जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग करने वाले हैं, खुद डायरेक्टर उनको एक्टिंग सिखा रहे हैं। 

रायपुर (छत्तसीगढ़). बसपन का प्यार गीत गाकर रातोंरात मशहूर होने वाले छत्तीसगढ़ के बच्चे सहदेव का हर कोई दीवाना है। लेकिन अब सहेदव की पहचान सिर्फ गीत ही नहीं, एक्टिंग से भी होने वाली है। क्योंकि उनको बॉलीवुड फिल्म में काम करने का मौका मिला है, जिसमें वो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रहे अजीत जोगी पर बनने वाली बायोपिक में उनके बचपन का रोल करते नजर आएंगे।

छत्तीसगढ़ के पहले CM के बचपन का होगा किरदार
दरअसल, फिल्म के मेकर्स छत्तीसगढ़ के पहले स्वर्गीय CM अजीत जोगी पर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं। जिसमें सहदेव को जोगी के बचपन का किरदार निभाने के लिए फाइनल किया है। वह जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग करने वाले हैं, खुद डायरेक्टर उनको एक्टिंग सिखा रहे हैं। बहुत जल्द ही सिहदेव अपने ही राज्य के पूर्व सीएम का चाइल्ड कैरेक्टर प्ले करते नजर आएंगे। यह फिल्म अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी के कंसल्टेशन में राजश्री सिनेमा के बैनर तले बन रही है। फिल्म के निर्माता मनोज खरे, अरविंद कुर्रे हैं। इस फिल्म के लिए बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण के साथ गाना रिकॉर्ड किया है।

Latest Videos

कुछ दिन पहले हादसे ने सहदेव को हिलाकर रख दिया था
बता दें कि कुछ दिन पहले ही सहदेव का एक एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसके बाद  जगदलपुर के डीमरापाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान सहदेव के सिर पर 5 टांके लगाए गए थे। 2 घंटे तक ICU में रखा गया था। इलाज के दौरान वे करीब 5 घंटे तक बेहोश रहे थे।  फैंस लगातार सहदेव की हालत को लेकर चिंतित थे, लेकिन अब वो एकदम ठीक हो गए हैं। 

एक गाने से सहदेव बना रातोंरात स्टार
बात कुछ समय पहले की जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। वीडियो में एक बच्चा स्कूल यूनिफॉर्म में टीचर्स के सामने 'बचपन का प्यार भूल नहीं जाना रे' गाना गाता नजर आया था। सहदेव के इस वीडियो को राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सबसे पहले शेयर किया था। देखते ही देखते यह गाना इतना हिट हुआ कि देश के लाखों घरों और लोगों के मोबाइल में सुनाई देने लगा। इस वीडियो के वायरल होने पर सिंगर बादशाह सहदेव से मिले और इस ही गाने को फिर से रिक्रिएट किया। जो आज हर कोई गुनगुनाता है।  

यह भी पढ़ें-Sahdev Dirdo Health Update: बसपन का प्यार फेम सहदेव की हालत में हो रहा सुधार, अस्पताल से सामने आई नई Photo

यह भी पढ़ें- 'बसपन का प्यार' फेम Sahdev Dirdo एक्सीडेंट के बाद अब है ठीक, सामने आकर खुद बताया कैसी है हालत

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh