सांप को देखते ही दोस्ती कर लेता है कांस्टेबल, उनके इशारों पर नाचने लगते हैं जहरीले नाग..

सर्प मित्र देवेंद्र दास बताते हैं कि वह जब 10 साल के थे, उसी वक्त से सांपों को पकड़ रहे हैं। उनका दावा है कि वह अब तक करीब 55 हजार सांप पकड़ चुके हैं। कांस्टेबल को यह कला उनके पिता से मिली है, उनकी तीन पीढ़ियां यह काम करती हुई आ रही हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jul 26, 2020 2:03 PM IST

बस्तर (छत्तीसगढ़). सांप का नाम सुनते ही, सभी के दिल में डर बैठ जाता है, अगर सामने से दिख जाए तो धड़कने बढ़ जाती हैं। लेकिन छत्तीसगढ़ में एक पुलिस का ऐसा जवान है, जिसके इशारों पर एक से एक जहरीले नाग नाचते हैं। 

कई लोगों की जान बचा चुका ये सिपाही
दरअसल, इस जवान का नाम देवेन्द्र दास है, जो बस्तर जिले में पदस्थ है। यहां के लोग सिपाही को सांप मित्र कहकर पुकारते हैं। क्योंकि उसके अंदर ऐसी कला है कि वह खतरनाक सांप को अपने वश में कल लेता है। साथ ही कई लोगों की जान बचाता है।

Latest Videos

10 साल की उम्र से पकड़ रहे हैं सांप
मीडिया से बात  करते हुए सर्प मित्र देवेंद्र दास बताते हैं कि वह जब 10 साल के थे, उसी वक्त से सांपों को पकड़ रहे हैं। उनका दावा है कि वह अब तक करीब 55 हजार सांप पकड़ चुके हैं। कांस्टेबल को यह कला उनके पिता से मिली है, उनकी तीन पीढ़ियां यह काम करती हुई आ रही हैं। बता दें कि सिपाही सांपों को पकड़ने के लिए किसी हथियार का उपयोग नहीं करते हैं, वह हाथ से ही पकड़ते हैं। हलांकि उनको अब तक करीब 25 से 30 बार नाग डस चुका है। जिसके निशान उनके दोनों हाथों में बने हुए हैं। लेकिन इसके बाद भी उनको अभी तक कुछ नहीं हुआ है। शायद यह कला उनको भगवान ने ही दी हुई है।

सांपो से हो जाती है उनकी दोस्ती
बता दें कि पूरे जिले में कहीं भी अगर सांप निकलता है तो देवेंद्र दास को बुलाया जाता है। सिपाही पुलिस की डयूटी के दौरान भी वे समय निकालकर इन विषधरों को पकड़ने के लिए निकल पड़ता है। देवेन्द्र बताते हैं कि सांपों के साथ उनका कुछ ऐसा रिश्ता हो गया है कि जहां कहीं भी सांप देखते हैं तो उनसे दोस्तों जैसा व्यवहार करने लगते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

जन्म-जयंती पर शत-शत नमनः भगत सिंह को लेकर PM मोदी ने क्या कुछ कहा...
Nasrallah की मौत पर राहुल गांधी से लेकर महबूबा मुफ्ती तक सब को सुना गए हिमंता बिस्वा सरमा, पूछा सवाल
Israel Hezbollah War: कौन है Nasrallah ? जिसकी Death खबर पढ़ते ही रोने लगी Lebanon एंकर । Viral
दिल्ली की सड़कों पर उतरेंगे मंत्री, CM Atishi ने दिया नया टारगेट । Delhi News । Arvind Kejriwal
Pitru Paksha 2024: सर्व पितृ अमावस्या पर सूर्य ग्रहण का साया, आखिर कब और कैसे कर पाएंगे श्राद्ध