छत्तीसगढ़ में आदमखोर भालू बुजुर्ग का मुंह नोचकर खा गया, आंख और नाक आ गए बाहर..तड़प-तड़पकर हुई मौत

Published : Dec 22, 2020, 06:58 PM IST
छत्तीसगढ़ में आदमखोर भालू बुजुर्ग का मुंह नोचकर खा गया, आंख और नाक आ गए बाहर..तड़प-तड़पकर हुई मौत

सार

छत्तीसगढ़ के जंगल में एक भालू ने बुजुर्ग पर हमला बोल दिया, इतना तेज पंजा मारा कि उसकी आंख बाहर आ गई और नाक-कान नोच दिए। इसके बाद बुजुर्ग का मुंह नोचकर खा गया। जब तक लोग मदद के लिए वहां पहुची उसकी मौत हो गई।  

गौरेला. छत्तीसगढ़ में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां आदमखोर भालू ने एक बुजुर्ग पर जानलेवा हमला कर दिया। भालू ने इतना तेज पंजा मारा कि वह गिर गया और इसके बाद मुंह नोचकर खा गया। हमले के एक घंटे तक तड़पते हुए उसकी मौत हो गई।

बुजुर्ग की आंख और नाक-कान आ गए बाहर
दरअसल, यह घटना छत्तीसगढ़ के नए जिले गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में मंगलवार को सामने आई। जहां कृष्ण कुमार चौबे (65) अपने रिश्तेदार के यहां जंगल के रास्ते पैदल जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे भालू ने बुजुर्ग पर हमला बोल दिया। भालू ने इतना तेज पंजा मारा कि उसकी आंख बाहर आ गई और नाक-कान नोच दिए। इसके बाद बुजुर्ग ने मदद के लिए शोर मचाया। चीख सुनते ही आसपास के लोग वहां पहंचे और भालू वहां से भाग गया।

खतरे से खाली नहीं ये जगह
घटना की जानकारी लगते ही मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची और बुजुर्ग को अस्पताल लेकर गई, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। लोग कहने लगे कि अब यहां से बच्चे और बुजुर्गों का निकलना खतरे से खाली नहीं है।

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

IPS अफसर का चैट लीक, कारोबारी बोला- प्यार में फंसाकर ठग लिए 2 करोड़
कौन हैं रायपुर की DSP मैडम, जिनके इश्क में बर्बाद हो गया करोड़पति