छत्तीसगढ़ में आदमखोर भालू बुजुर्ग का मुंह नोचकर खा गया, आंख और नाक आ गए बाहर..तड़प-तड़पकर हुई मौत

छत्तीसगढ़ के जंगल में एक भालू ने बुजुर्ग पर हमला बोल दिया, इतना तेज पंजा मारा कि उसकी आंख बाहर आ गई और नाक-कान नोच दिए। इसके बाद बुजुर्ग का मुंह नोचकर खा गया। जब तक लोग मदद के लिए वहां पहुची उसकी मौत हो गई।  

गौरेला. छत्तीसगढ़ में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां आदमखोर भालू ने एक बुजुर्ग पर जानलेवा हमला कर दिया। भालू ने इतना तेज पंजा मारा कि वह गिर गया और इसके बाद मुंह नोचकर खा गया। हमले के एक घंटे तक तड़पते हुए उसकी मौत हो गई।

बुजुर्ग की आंख और नाक-कान आ गए बाहर
दरअसल, यह घटना छत्तीसगढ़ के नए जिले गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में मंगलवार को सामने आई। जहां कृष्ण कुमार चौबे (65) अपने रिश्तेदार के यहां जंगल के रास्ते पैदल जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे भालू ने बुजुर्ग पर हमला बोल दिया। भालू ने इतना तेज पंजा मारा कि उसकी आंख बाहर आ गई और नाक-कान नोच दिए। इसके बाद बुजुर्ग ने मदद के लिए शोर मचाया। चीख सुनते ही आसपास के लोग वहां पहंचे और भालू वहां से भाग गया।

Latest Videos

खतरे से खाली नहीं ये जगह
घटना की जानकारी लगते ही मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची और बुजुर्ग को अस्पताल लेकर गई, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। लोग कहने लगे कि अब यहां से बच्चे और बुजुर्गों का निकलना खतरे से खाली नहीं है।

Share this article
click me!

Latest Videos

मां के वो 2 शब्द, जिसमें आज भी मोदी ने गांठ बांधकर रखा
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...