
भिलाई. छत्तसीगढ़ से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां एक युवक ने अपनी पत्नी के शर्मनाक कामों से दुखी होकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उसनसे एक सुसाइड नोट छोड़ा है। यह नोट उसने किसी कागज पर नहीं बल्कि जमीन पर लिखा है। 'मैं अपनी बीवी की वजह से जान दे रहा हूं, मैंने उसे किसी और के साथ सोते देखा लिया है, जिसकी वजह से अब मेरे जिंदा रहने का कोई फायदा नहीं, अब मेरे जाने के बाद पत्नी को फांसी की सजा होनी चाहिए'।
पत्नी के घर से जाते ही पति ने किया सुसाइड
दरअसल, यह मामला दुर्ग जिले के ओल्ड भिलाई थाना इलाके से सामने आया है। जहां मृतक की पहचान सत्यम कुमार नाम के युवक के रूप में हुई। जांच में सामने आया है कि मरने से कुछ देर पहले उसका पत्नी से विवाद हुआ था। जिसके बाद महिला गुस्से में घर से निकल गई, वहीं युवक ने फांसी लगा ली। युवक ने सोमवार रात करीब 8 से 9 बजे के बीच सुसाइड है।
बीवी के अफेयर से दुखी था पति
पुलिस ने बताया कि मामले को देखने के बाद ऐसा लगता है कि मृतक को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था, उसको लगता था कि बीवी का किसी और के साथ अवैध संबंध है। इसलिए उसने दुखी होकर यह कदम उठाया है। वहीं सुसाइड नोट में जो लिखा है उससे भी बहुत साफ हो जाता है।
पुलिस पत्नी से कर रही पूछताछ
मामले की जांच कर रहे CSP विश्वास चंद्राकर ने बताया कि मृतक ने अपनी पत्नी का नाम उर्मिला बताया है। जिस वक्त युवक ने आत्महत्या की इस दौरान युवती घर पर नहीं थी। लेकिन कुछ देर बाद वह घर पर आ गई थी। उससे पूछताछ की जा रही है। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।