रातभर उफनती नदी में फंसा रहा शख्स, लोग दिल थाम देखते रहे अद्भुत रेस्कयू..हेलिकॉप्टर से ऐसे बचाई जान

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक 14 घंटे तक पानी के तेज बहाव में डैम में फंसा रहा। सिर्फ एक पेड़ की छोटी सी डाली के सहारे वो जिंदगी और मौत से लड़ता रहा। सैंकड़ों लोग उसको देखते रहे, लेकिन किसी की हिम्मत उसको बचाने की नीहं हुई। फिर सोमवार सुबह वायुसेना ने हेलिकॉप्टर के जरिए उसका रेस्क्यू कर बाहर निकाला। 
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 17, 2020 6:48 AM IST / Updated: Aug 17 2020, 12:40 PM IST


बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक 14 घंटे तक पानी के तेज बहाव में डैम में फंसा रहा। सिर्फ एक पेड़ की छोटी सी डाली के सहारे वो जिंदगी और मौत से लड़ता रहा। सैंकड़ों लोग उसको देखते रहे, लेकिन किसी की हिम्मत उसको बचाने की नीहं हुई। फिर सोमवार सुबह वायुसेना ने हेलिकॉप्टर के जरिए उसका रेस्क्यू कर बाहर निकाला। इस घटना वीडियो सोशल मीडिया में भी खूब वायरल हो रहा है

रातभर मदद की लगाता रहा गुहार
दरअसल, बिलासपुर जिले के गिधौरी का रहने वाला जितेन्द्र कश्यप नाम का युवक खूंटाघाट वेस्टवियर नदी में रविवार शाम पानी का तेज बहाव देखने गया था। जहां वह नशे में डैम में कूद गया, फिर अचानक आए तेज बहाव में आकर वो फंस गया। आसपास लोगों की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन एनडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंची, लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण उसको निकाला नहीं जा सका। युवक मदद की गुहार लगाता रहा, आसपास के लोग और पुलिसकर्मी रातभर डैम के पास मौजूद रहे। 

Latest Videos

 पूरी रात एक डाली को पकड़कर लटका रहा
मौके पर पहुंचे एसपी प्रशांत अग्रवाल का कहना था कि रेस्क्यू टीम रविवार शाम से मौके पर थी, लेकिन बहाव बहुत तेज था। इसके चलते रेस्क्यू में दिक्कत हो रही थी। रातभर युवक उफनती नदी के बीच एक डाली को पकड़कर लटका रहा। सुबह हमने वायुसेना और आरएएफ के अधिकारियों से बात की। फिर एयरफोर्स की तरफ से आए हेलिकॉप्टर के जरिए उसका रेस्क्यू किया गया जहां युवक को सलामत निकाल लिया गया है।

मौत से लड़के बाद भी अभी मुस्कुरा रहा
बिलासपुर रेंज के आईजी दीपांशु काबरा ने बताया कि युवक को एयरलिफ्ट करने के बाद उसे रायपुर ले जाकर रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। रातभर पानी में रहने के बावजूद उसकी हालत बिगड़ गई है। लेकिन फिर भी मुस्कुरा रहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

बंगाल में फिर हड़ताल पर जाने की तैयारी में डॉक्टर, जानें क्या है नया मामला । Kolkata Doctor Case
जन्म-जयंती पर शत-शत नमनः भगत सिंह को लेकर PM मोदी ने क्या कुछ कहा...
जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
हरियाणा में सीएम योगी ने क्यों की जहन्नुम की बात, देखें वीडियो
बचाओ-बचाओ...गिड़गिड़ाती रही महिला पुलिस और लेडी ने फाड़ दी वर्दी-Video Viral