7 साल की बेटी ने चाचा की गोद में आकर पिता की चिता को दी मुखाग्नि, जिसने देखा यह दुखद पल वह रो पड़ा

Published : Jul 26, 2020, 09:14 PM IST
7 साल की बेटी ने चाचा की गोद में आकर पिता की चिता को दी मुखाग्नि, जिसने देखा यह दुखद पल वह रो पड़ा

सार

 पत्नी को जैसे ही पति की मौत के बारे में पता चला तो चीखते हुए बेसुध हो गई।  लेकिन पिता की मौत से बेखबर मासूम बच्चियों को यह नहीं पता था कि उनकी मां क्यों रो रही है। परिवार के लोगों ने 7 साल की बड़ी बेटी युक्ति को गोद लेकर पिता को मुखाग्नि दिलवाई।

जांजगीर, छत्तीसगढ़ में सामने आई एक दुखद घटना ने सभी के दिलों को झकझोर के रख दिया है। जहां एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो जाने के बाद उसकी 7 साल की बेटी ने मुखाग्नि दी। जिस किसी ने इस मार्मिक पल को देखा उसकी आंखों से आंसू छलक पड़े।

काफी देर तक ट्रक के स्टेयरिंग में फंसी रही लाश
दरअसल, दर्दनाक घटना जांजगीर जिले के कपिस्दा में हुई। जहां शुक्रवार रात पेशे से ड्राइवर संगीत कुमार यादव की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। 
बताया जाता है कि संगीत कुमार ट्रक में कुछ सामान लेकर जा रहे थे, इसी दौरान सामने से आ रहे एक दूसरे ट्रक ने उनको टक्कर मार दी। युवक बुरी तरीके से स्टेयरिंग में फंस गया था।

पति की मौत बेसुध पत्नी, मासूम बच्चियों को पता नहीं मां क्यों रो रही
बता दें कि संगीत कुमार बालकोनगर में अपनी पत्नी पुष्पा यादव व दो बेटियों 7 साल की युक्ति और डेढ़ साल की जाह्नवी के साथ रहते थे। जैसी पत्नी को यह दुखद घटना की जानकारी लगी तो वह चीखते हुए बेसुध हो गई। पिता की मौत से बेखबर मासूम बच्चियों को यह नहीं पता था कि उनकी मां क्यों रो रही है। परिवार के लोगों ने 7 साल की बड़ी बेटी युक्ति को गोद लेकर पिता को मुखाग्नि दिलवाई।

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

अश्लील डांस के मंच पर नोट उड़ाते दिखे SDM, कलेक्टर ने लिया बड़ा एक्शन!
भरोसा बना अभिशाप: किशोरी से दरिंदगी, बेहोशी हालत में फेंककर भागे, दरिंदों में पुलिस वाला भी शामिल!