प्लेन से ट्रैक्टर में बैठने के लिए निकले यह किसान, बोले-पूरी दुनिया को दिखाना है हमारा दुख-दर्द..

रायपुर से किसानों के कई जत्थे कुछ दिन पहले  ट्रेन के जरिए दिल्ली पहुंच चुके हैं। वहीं छत्तीसगढ़ के किसानों का सबसे बड़ा जत्था 7 जनवरी को तीन ट्रको और कारों से रवाना हुआ था। जिसमें किसानों के साथ-साथ छात्र भी शामिल हैं।

रायपुर (छत्तसीगढ़). देश की राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी यानि मंगलवार को किसान ट्रैक्टर परेड निकालने वाले हैं। जिसमें शामिल होने के लिए पंजाब हरियाणा और राजस्थान के अलावा कई राज्यों किसान निकल चुके हैं। इस रैली में जाने के लिए किसानों का जज्बा देखने लायक है, जिसके लिए अन्नदाता हजार-पचास हजार नहीं बल्कि लाख रुपए तक खर्च करने के लिए तैयार है। इसी बीच छत्तसीगढ़ से कुछ किसान हवाई जहाज से ही दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं।

कोई हवाई जहाज तो कोई ट्रक लेकर निकला
दरअसल, रायपुर से किसानों के कई जत्थे कुछ दिन पहले  ट्रेन के जरिए दिल्ली पहुंच चुके हैं। वहीं छत्तीसगढ़ के किसानों का सबसे बड़ा जत्था 7 जनवरी को तीन ट्रको और कारों से रवाना हुआ था। जिसमें किसानों के साथ-साथ छात्र भी शामिल हैं। इसके अलावा किसान मजदूर महासंघ से जुड़े कई संगठनों के किसान शामिल हैं।

Latest Videos

पांच लाख से ज्यादा ट्रैक्टर पहुंच चुके दिल्ली
मीडिया से बात करते हुए छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के संयोजक तेजराम विद्रोही ने बताया कि दिल्ली में अब तक करीब पांच लाख से ज्यादा ट्रेक्टर पहुंच गए हैं। हर ट्रैक्टर पर कम से कम पांच लोग सवार हैं। 

पूरी दुनिया को दिखाना है किसाना का दर्द
छत्तीसगढ़ के किसानों का कहना है कि हम केंद्र सरकार को दिखा देना चाहते हैं कि देश के सभी किसान एक हैं। वह अपना असली हक लेकर रहेंगे। साथ ही पूरी दुनिया को ट्रैक्टर परेड के माध्यम से हम अपना दुख-दर्द दिखाना चाहते हैं। किस तरह से मोदी सरकार अपनी जिद ठाने हुए है। वह देश के किसानों हक मार रही है। हम कोई दिल्ली जीतने नहीं बल्कि अन्नदाता के दिल जीतने के लिए जा रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का MYTH-देखें क्या जवाब दिया
महाकुंभ 2025: देश की पहली ट्रांसजेंडर डेडलॉक आर्टिस्ट अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
विश्व में भारत की साख कैसे मजबूत हुई, मोदी ने बताया यह सब कैसे हुआ
कैसे थी PM मोदी की स्कूल लाइफः स्वीमिंग सीखा-कपड़ा धुला और...
Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह