
बेमेतरा. छत्तसीगढ़ के बेमेतरा जिले से एक दिल दहला देने वाली खौफनाक वारदात सामने आई है। जहां एक समलैंगिक युवक ने 13 साल के बच्चे की हत्या कर दी। बच्चे को दर्दनाक मौत देकर उसे मिट्टी में दफन भी कर दिया। उसका कसूर इतना था कि उसने आरोपी के साथ शारीरिक संबंध बनाने का प्रस्ताव ठुकरा दिया था। बस इसी बात से नाराज होकर उसने इस घटना को अंजाम दे दिया।
समलैंगिक युवक ने सेक्स के चलते कर दी बच्चे की हत्या
दरअसल, यह अनोखा क्राइम बेमेतरा के फरी गांव का है, जहां का रहने वाला उमेश पाटील सोमवार दोपहर को घर से अचानक लापता हो गया था। परिजनों ने उसको शाम तक आपपास तलाशा, लेकिन जब वो कहीं मिला तो रात को पुलिस थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद मंगलवार को पुलिस ने आरोपी समलैंगिक युवक को गिरफ्तार कर लिया। जिसने पूछताछ के दौरान अपना गुनाह भी कबूल कर लिया।
पत्थर हटाया तो मिट्टी में दबा था बच्चे का खून से लथपथ शव
बता दें कि स्थानीय लोगों ने मंगलवार सुबह कांस्टेबल रवि तिवारी को सूचना मिली कि बीजाघाट गांव की मुरुम खदान में खून जैसा कुछ पड़ा हुआ दिखाई दे रहा है। इसके बाद जब सिपाही तिवारी वहां पहुंचा। पुलिस ने रेत हटाई तो बच्चे का पत्थर के नीचे पहले एक हाथ दिखा। मिट्टी हटवाई तो उसके नीचे से उमेश का शव बरामद हो गया। जहां उसके पैर को उसी की पैंट से बांधा गया था। सिर पर पत्थर जैसी किसी भारी चीज से वार कर बच्चे की हत्या की गई थी।
पुलिस के सामने बयां सेक्स रिलेशन बनाने की कहानी
पुलिस ने जब इस मामले में गांव के लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि मृतक बच्चा आखिरी समय गांव के ही पंकज विश्वकर्मा (20) के साथ देखा गया था। फिर पुलिस ने पंकज को हिरासत में लिया और उससे कड़ाई से पूछताछ की। शुरू में तो वह बार-बार अपने बयान बदलता रहा। लेकिन अंत में टूट गया और सारा गुनाह उगल दिया। आरोपी बोला कि उसने मृतक के सामने सेक्स रिलेशन बनाने का प्रस्ताव दिया था, पर उसने इनकार कर दिया। इसके चलते हत्या कर दी।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।