यही असली धरती पुत्र: हल-बैल लेकर खेत की जुताई करने पहुंचे BJP सांसद, माटी को प्रणाम कर चलाने लगे हल

अभी तक आपने किसी सांसद को किसी लग्जरी कार या प्लेन से आते-जाते देखा होगा। लेकिन छत्तीसगढ़ से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो एक भारतीय की वास्तविकता दिखाती है। जहां भाजपा सांसद चुन्नीलाल मोंगरापाली साहू हल और बैल से धान बुआई करते दिखे।

महासमुंद (छत्तीसगढ़). अभी तक आपने किसी सांसद को किसी लग्जरी कार या प्लेन से आते-जाते देखा होगा। लेकिन छत्तीसगढ़ से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो एक भारतीय की वास्तविकता दिखाती है। जहां भाजपा सांसद चुन्नीलाल मोंगरापाली साहू हल और बैल से धान बुआई करते दिखे।

माटी को प्रणाम कर की बैल और हल की पूजा
दरअसल, महासमुंद से सांसद चुन्नीलाल साहू बुधवार की सुबह अपने खेत में हल और बैल लेकर पहुंचे थे। जहां उन्होंने पहले एक भारतीय किसान की तरह अपनी खेत की माटी को प्रणाम किया, फिर बैल और हल की पूजन करने के बाद खेत की जुताई की। यहां उन्होंने कहा- हम धरती पुत्र हैं और खेती ही हमारीअसली पूंजी है। 

Latest Videos

आम किसानों की तरह खेतों में करते हैं काम
बता दें कि भाजपा सांसद चुन्नीलाल मोंगरापाली पहली बार 2019 में लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बने हैं। वह इससे पहले एक बार बीजेपी के विधायक रह चुके हैं। वह आम किसानों की तरह अपने खेतों में करते देखे जाते हैं, पिछली साल भी वह अपने गांव में धान की बुआई करने के लिए आए थे।

शहीद जवानों को अर्पित की श्रद्धांजलि 
सांसद चुन्नीलाल साहू ने सबसे पहले अपने राज्य के सभी किसनों को मानसून आने पर बधाई दी। साथ ही भगवान से अच्छी पैदावार की प्रार्थना की। इसके अलावा उन्होंने भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम