दुल्हन के आते ही बेहोश होकर गिर पड़ा दूल्हा, कलेक्टर के जूते ने किया ऐसा कमाल कि डॉक्टर देखते रहे

Published : Mar 01, 2020, 05:36 PM ISTUpdated : Mar 01, 2020, 06:07 PM IST
दुल्हन के आते ही बेहोश होकर गिर पड़ा दूल्हा, कलेक्टर के जूते ने किया ऐसा कमाल कि डॉक्टर देखते रहे

सार

छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल इलाके में एक आदिवासी सामुहिक विवाह का आयोजन चल रहा था। रस्मों के दौरान मंड़प में अचानक बेहोश होकर दूल्हा नीचे गिर पड़ा। 

दंतेवाड़ा. छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल इलाके में एक आदिवासी सामुहिक विवाह का आयोजन चल रहा था। रस्मों के दौरान मंड़प में अचानक बेहोश होकर दूल्हा नीचे गिर पड़ा। समारोह में पहंचे सभी लोग इधर-उधर भागने लगे। लेकिन  कलेक्टर की एक समझदारी से दूल्हा होश में आ गया।

रस्मों के दौरान मंडप में गिर पड़ा दू्ल्हा
दरअसल, रविवार के दिन आदिवासी बहुल दंतेवाड़ा इलाके में प्रशासन द्वारा 300 जोड़ों का सामूहिक विवाह चल रहा था। सभी दुल्हनें मंडप में लाई जा रहीं थी कि उसी वक्त  गडमीरी गांव के रहने वाले दूल्हे बुधराम को मिर्गी का दौरा आया और वह नीचे गिर पड़ा। तभी समारोह में मौजूद ज्वाइंट कलेक्टर अभिषेक अग्रवाल ने जूता उठाया और दूल्हे को जूता सुंघाने लगे। कुछ देर बाद ही दूल्हे को होश आ गया और फिर वह शादी में शामिल हो गया। कलेक्टर की इस काम की सभी ने सराहना की।

बैंड-बाजा बजते ही मंत्री जी करने लगे डांस
इस विवाह समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मंत्री कवासी लखमा का एक अलग ही अंदाज यहां देखने को मिला। जैसे ही विवाह में बैंड-बाजने लगे तो मंत्र जी अपने आपको रोक नहीं पाए और ढोल की थाप पर डांस करने लगे। वहीं जिले के सभी बड़े अधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद थे। 

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद
रायगढ़ : ऐसा क्या हुआ? RPF जवान ने हेड कांस्टेबल दोस्त की हत्या, सिर में मारी 4 गोली