
राजनांदगांव, छत्तीसगढ़. शनिवार सुबह राजनांदगांव में हुए एक भीषण हादसे में बिलासपुर हाईकोर्ट के जज गौतम चौरडिया के बेटे प्रियांश की मौत हो गई। मृतक पेट्रोल भरवाकर लौट रहा था, तभी आगे चल रहे ट्रेलर में उसकी कार जा धंसी। माना जा रहा है कि कार की स्पीड अधिक थी, जिससे वो बेकाबू हो गई। ट्रेलर करीब आधा किमी दूर तक कार को अपने साथ घसीटते हुए ले गया। कहा जा रहा है कि ट्रेलर के ड्राइवर को एक्सीडेंट का पता नहीं चला। बाद में वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने उसे इशारे से रोका। घटना कोतवाली क्षेत्र के आरके नगर में हुई।
कार के उड़े परखच्चे...
पुलिस के अनुसार प्रियांश सुबह करीब 5.30 बजे कार में पेट्रोल भरवाने निकले थे। आशंका है कि लौटते समय यह हादसा हुआ। कार की स्पीड अधिक होने से वो अनियंत्रित हो गई। इस बीच आरके नगर में बरफानी बाबा आश्रम के पास आगे चल रहे ट्रेलर में जा धंसी। कार ट्रेलर में ही फंस गई थी। प्रियांश की मौके पर ही मौत हो गई।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।