गजब : महेंद्र सिंह धोनी और सचिन तेंदुलकर के बेटे ने मांगी टीचर की नौकरी! इंटरव्यू में नाम शॉर्टलिस्ट

प्रशासन ने आवेदन आने के बाद उन्हें शार्टलिस्ट कर कैंडिडेट्स के नाम वेबसाइट पर डाल दिए थे। लेकिन कैंडिडेट्स की लिस्ट डालते ही यह वायरल हो गई । जिस पर यूजर कमेंट्स करने लगे कि अब टीचर की नौकरी महेन्द्र सिंह धोनी को भी चाहिए। इसके बाद प्रशासन में हड़कंप मचा गया 

Asianet News Hindi | Published : Jul 3, 2021 7:30 AM IST


रायगढ़ (छत्तसीगढ़). सरकारी विभागों में लापरवाही और भ्रष्टाचार के मामले तो आए दिन सामन आते ही रहते हैं। लेकिन छत्तीसगढ़ के शिक्षा विभाग में जो मामला सामने आया है वह बेहद अजीबोगरीब है, जिसने प्रशासनिक अधिकारियों की नींद उड़ा दी है। जहां एक सरकारी स्कूल में महेंद्र सिंह धोनी ने टीचर की नौकरी के लिए आवेदन किया है। इतना ही नहीं हैरानी तब हो गई जब अधिकारियों ने धोनी का नाम इंटरव्यू के लिए शार्टलिस्ट भी कर लिया।

 'संविदा भर्ती के लिए धोनी ने किया आवदेन'
दरअसल, यह हैरान कर देने वाला मामला राजगढ़ जिले का है। जहां प्रशासन ने आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में 63 शिक्षक पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगा था। जिसके तहत स्कूल के कई विषयों के लिए संविदा भर्ती होनी है। जिसकी आखिरी तारीख  29 जून थी और अब इंटरव्यू शुक्रवार को होने थे, जिसके लिए एक आवदेन मांगे गए थे।

Latest Videos

अपना नाम एमएस धोनी और पिता सचिन तेंदुलकर
आवेदक ने अपना नाम महेन्द्र सिंह धोनी बताया और पिता का नाम सचिन तेंदुलकर लिखा था। अपने आवेदन में दी गई जानकारी ने उसने बताया है कि उसने सीएसवीटीयू दुर्ग विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में  98 फिसदी अंकों के साथ स्नातक पास किया है। 98 फिसदी अंक होने की वजह से उसे विभाग ने इंटरव्यू के लिए इस धोनी नाम के युवक को अपनी फाइनल लिस्ट में शामिल कर लिया।

ऐसे हुआ पूरे मामले का खुलासा
प्रशासन ने आवेदन आने के बाद उन्हें शार्टलिस्ट कर कैंडिडेट्स के नाम वेबसाइट पर डाल दिए थे। लेकिन कैंडिडेट्स की लिस्ट डालते ही यह वायरल हो गई । जिस पर यूजर कमेंट्स करने लगे कि अब टीचर की नौकरी महेन्द्र सिंह धोनी को भी चाहिए। इसके बाद प्रशासन में हड़कंप मचा गया और विभाग हरकत में आया और आवेदक के दिए गए नंबर पर कॉल किया तो वह बंद बताया। जिसके बाद इस फर्जी आवेदक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए। हालांकि, यह प्रशासन की लापरवाही के साथ-साथ बड़ी चूक है। अब सवाल उठता है कि जब शुरू में आवदेन आया था तो प्रशासन क्या कर रहा था। अगर वहीं पर लिस्ट चेक हो जाती तो यह नौबत नहीं आती।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts