एक दूल्हे ने 2 दुल्हनों के साथ लिए सात फेरे, मंडप में एक दुल्हन अपने 7 दिन के नवजात लेकर पहुंची

छत्तीसगढ़ में एक अनूठी शादी हुई, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया में हो रही है। यहां एक युवक ने एक साथ एक ही मंडप में दो युवतियों के साथ शादी के साथ फेरे लिए।

Asianet News Hindi | Published : Jan 20, 2020 11:36 AM IST

रायपुर. अभी तक आपने बहुत सी शादियां देखी होंगी। लेकिन छत्तीसगढ़ में एक अनूठी शादी हुई, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया में हो रही है। यहां एक युवक ने एक साथ दो युवतियों के साथ शादी के साथ फेरे लिए। खास बात यह थी कि मंडप में एक दुल्हन नवजात बच्चे के साथ पहंची थी।

तीनों की पहले से थी जान-पहचान
दरअसल, यह अनोखा मामला कोंडागांव जिले के विश्रामपुरी थाना इलाके में हुई। खास बात यह कि इस शादी के लिए दोनों युवतियों की रजामंदी थी। किशोर कुमार नेताम नाम के युवक ने अपने गांव की युवती कुमारी पूनम और दूसरे गांग की युवती कविता के साथ एक साथ फेरे लिए। जानाकारी के मुताबिक, युवक दोनों युवतियों कि युवक से पहले से ही जान-पहचान थी।

पहले आपत्ति, फिर साथ लिए सात फेरे
जानकारी के मुताबिक, कविता नाम की लड़की ने शादी से एक सप्ताह पहले एक बच्चे को जन्म दिया है। अभी बच्चे का नाम भी नहीं रखा गया है और मां ने शादी कर ली। जब युवक किशोर ने दूसरी लड़की से शादी करना चाही तो कविता ने इस पर आपत्ति जताई तथा उसने किशोर के साथ खुद के शादी का प्रस्ताव रखा। इसके बाद दोनों युवतियों से शादी करने का फैसला लिया। हालांकि यह नवजात के पीछे की क्या कहानी है, इस बारे में किसी ने कोई जानकारी नहीं दी।

एक युवक संग दो युवतियों के लिखे थे नाम
इस अनोखी शादी के लिए बकायदा कार्ड छपवाया गया। जहां युवक किशोर के संग पूनम और कविता के नाम लिखे थे। इस विवाह में तीनों के माता-पिता, दुल्हनों के माता-पिता एवं रिश्तेदार तो शरीक हुए। गोंडवाना रीति-रिवाज के साथ गांव में शादी संपन्न हुई। 

Share this article
click me!