सड़क पर पड़ा था बैग, पुलिस जवान ने खोला तो निकले 45 लाख रुपए, फिर जो किया वो दिल छू गया

Published : Jul 24, 2022, 02:38 PM IST
सड़क पर पड़ा था बैग, पुलिस जवान ने खोला तो निकले 45 लाख रुपए, फिर जो किया वो दिल छू गया

सार

पैसों से भरा बैग मिलने के बाद निलांबर सिन्हा  ने ईमानदारी के साथ बैग को अधिकारियों को सौंप दिया। पैसों के साथ-साथ बैग में कुछ जरूरी कागजात और ज्वेलरी भी शामिल थी। फिलहाल पुलिस पता कर रही है कि नोटों से भरा बैग किसका है। 

रायपुर. छत्तीसगढ़ के एक ट्रैफिक कांस्टेबल ने नोटों से भरा बैग मिलने के बाद जो ईमानदारी दिखाई है उसकी हर जगह तारीफ हो रही है। राजधानी रायपुर में ट्रैफिक कॉन्स्टेबल निलांबर सिन्हा ने ड्यूटी के दौरान सड़क पर पैसों से भरा एक बैग मिला जिसे उसने थाने में जमा करा दिया। इस बैग में करीब 45 लाख रुपए थे। पैसों के साथ-साथ बैग में कुछ जरूरी कागजात और ज्वेलरी भी शामिल थी। इस इस ट्रैफिक हवालदार की हर जगह तारीफ हो रही है। 

पैसों से भरा बैग मिलने के बाद भी निलांबर सिन्हा की नीयत में किसी तरह की कोई खोट नहीं आई और उसने ईमानदारी के साथ बैग को अधिकारियों को सौंप दिया। ट्रैफिक कॉन्स्टेबल की तैनाती एयरपोर्ट के पास थी। जब वह अपनी ड्यूटी खत्म करके वापस लौट रहे थे तो उन्हें सड़क पर एक बैग पड़ा मिला। इस बैग को खोलकर उन्होंने देखा तो बैग में 500 और 2000 की नोट थी। इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी अपने अधिकारियों को दी। 

सिविल लाइन थाने में जमा कराया बैग
रायपुर पुलिस के अनुसार, थाना यातायात कयाबांधा नवा रायपुर में पदस्थ निलांबर सिन्हा को 23 जुलाई को एक बैग मिला जो नोटों से भरा हुआ था।  जिस बैग में रुपए मिले वो बैग सफेद कलर का था। पुलिसकर्मी की तरफ से इसकी जानकारी अपने सीनियर अधिकारियों को दी गई। इसके बाद उन्होंने नोटों से भरे बैग को सिविल लाइन थाने में लाकर जमा करवा दिया। फिलहाल पुलिस ये पता करने की कोशिश कर रही है कि नोटों से भरा बैग किसका है। 

सोशल मीडिया में हो रही है तारीफ
निलांबर सिंहा की अब सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। इसके साथ ही रायपुर पुलिस के सीनियर अधिकारियों ने उन्हें ईनामदेने की घोषणा की है। हालांकि ईनाम की राशि क्या होगी और कब दिया जाएगा पुलिस की तरफ से इसकी जानकारी नहीं दी गई हैं।

इसे भी पढ़ें-  बेडरूम में दूसरी महिला के साथ रंगरलियां मना रहा था पति, तभी आ धमकी पत्नी...फिर जो हुआ वो और शर्मनाक था

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली ऑपरेशन में मारे गए 12 माओवादी, 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद
रायगढ़ : ऐसा क्या हुआ? RPF जवान ने हेड कांस्टेबल दोस्त की हत्या, सिर में मारी 4 गोली