सड़क पर पड़ा था बैग, पुलिस जवान ने खोला तो निकले 45 लाख रुपए, फिर जो किया वो दिल छू गया

पैसों से भरा बैग मिलने के बाद निलांबर सिन्हा  ने ईमानदारी के साथ बैग को अधिकारियों को सौंप दिया। पैसों के साथ-साथ बैग में कुछ जरूरी कागजात और ज्वेलरी भी शामिल थी। फिलहाल पुलिस पता कर रही है कि नोटों से भरा बैग किसका है। 

Pawan Tiwari | Published : Jul 24, 2022 9:08 AM IST

रायपुर. छत्तीसगढ़ के एक ट्रैफिक कांस्टेबल ने नोटों से भरा बैग मिलने के बाद जो ईमानदारी दिखाई है उसकी हर जगह तारीफ हो रही है। राजधानी रायपुर में ट्रैफिक कॉन्स्टेबल निलांबर सिन्हा ने ड्यूटी के दौरान सड़क पर पैसों से भरा एक बैग मिला जिसे उसने थाने में जमा करा दिया। इस बैग में करीब 45 लाख रुपए थे। पैसों के साथ-साथ बैग में कुछ जरूरी कागजात और ज्वेलरी भी शामिल थी। इस इस ट्रैफिक हवालदार की हर जगह तारीफ हो रही है। 

पैसों से भरा बैग मिलने के बाद भी निलांबर सिन्हा की नीयत में किसी तरह की कोई खोट नहीं आई और उसने ईमानदारी के साथ बैग को अधिकारियों को सौंप दिया। ट्रैफिक कॉन्स्टेबल की तैनाती एयरपोर्ट के पास थी। जब वह अपनी ड्यूटी खत्म करके वापस लौट रहे थे तो उन्हें सड़क पर एक बैग पड़ा मिला। इस बैग को खोलकर उन्होंने देखा तो बैग में 500 और 2000 की नोट थी। इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी अपने अधिकारियों को दी। 

Latest Videos

सिविल लाइन थाने में जमा कराया बैग
रायपुर पुलिस के अनुसार, थाना यातायात कयाबांधा नवा रायपुर में पदस्थ निलांबर सिन्हा को 23 जुलाई को एक बैग मिला जो नोटों से भरा हुआ था।  जिस बैग में रुपए मिले वो बैग सफेद कलर का था। पुलिसकर्मी की तरफ से इसकी जानकारी अपने सीनियर अधिकारियों को दी गई। इसके बाद उन्होंने नोटों से भरे बैग को सिविल लाइन थाने में लाकर जमा करवा दिया। फिलहाल पुलिस ये पता करने की कोशिश कर रही है कि नोटों से भरा बैग किसका है। 

सोशल मीडिया में हो रही है तारीफ
निलांबर सिंहा की अब सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। इसके साथ ही रायपुर पुलिस के सीनियर अधिकारियों ने उन्हें ईनामदेने की घोषणा की है। हालांकि ईनाम की राशि क्या होगी और कब दिया जाएगा पुलिस की तरफ से इसकी जानकारी नहीं दी गई हैं।

इसे भी पढ़ें-  बेडरूम में दूसरी महिला के साथ रंगरलियां मना रहा था पति, तभी आ धमकी पत्नी...फिर जो हुआ वो और शर्मनाक था

Share this article
click me!

Latest Videos

'जैसे को तैसा जवाब देना पड़ेगा' CM Yogi Adityanath ने क्यों बजरंगबली को किया याद
Bhai Dooj 2024 Tilak: भाई को तिलक करते समय दूज पर इन चीजों का रखें ध्यान
हरियाणा में जलेबी निकालते दिखे सीएम नायब सैनी #Shorts #nayabsinghsaini
जिस बेड पर पति ने तोड़ा दम, अस्पताल के स्टाफ ने गर्भवती पत्नी से कराया साफ!
Diwali 2024: 1 नवंबर को भी है लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त, जानें कब करें पूजन