छत्तीसगढ़ में अजीब मामला: रोज कमरे से निकलता था एक कोबरा सांप,रेस्क्यू टीम पहुंची तो रह गई दंग

ये मामला है जांजगीर-चंपा जिले के नागरदा कुर्दा गांव का। यहां रहने वाले कंवर और उनका परिवार ने बताया कि घर में लगातार सांप निकले रहे थे जिस कारण से परिजन डरे हुए थे।

Pawan Tiwari | Published : Jul 4, 2022 2:10 AM IST

जांजगीर-चांपा. छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में एक घर में 12 कोबरा सांप निकलने से हड़कंप मच गया। यहां एक मकान में सांपों का झुंड़ देखकर परिजनों ने रेस्क्यू टीम को बुलाया। मौके पर पहुंची टीम ने जब सांपों की खोज शुरू की ती हैरान रह गए। घर की दीवार को सांपों ने अपना अड्डा बना रखा था यहां करीब एक साथ करीब 12 सांप निकले। 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने सांपों को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया है। परिजनों ने बताया कि हर एक सांप निकल रहा था जिसे हम लोग मार देते हैं लेकिन यहां इतने सांप होंगे ये कभी सोचा ही नहीं था। 

ये मामला है जांजगीर-चंपा जिले के नागरदा कुर्दा गांव का। यहां रहने वाले कंवर और उनका परिवार ने बताया कि घर में लगातार सांप निकले रहे थे जिस कारण से परिजन डरे हुए थे। उऩके घर में जिस दिन से कोबारा सांप निकला उस दिन से लोग और डर गए। कंवर ने बताया कि बीते 5 दिनों से लगातार सांप निकल रहे थे। इन 5 सापों को हमने मार दिया। लेकिन जब सांपों का निकलना बंद नहीं हुआ तो हमने रेस्क्यू टीम से संपर्क किया। 

Latest Videos

कमरे में लगा दिया था ताला
उन्होंने बताया कि घर के जिस कमरे में सांप निकल रहे थे वो लंबे समय से खाली था। लगातार सांप निकलने के कारण हमने कमरे में ताला लगा दिया था। उस कमरे में कोई नहीं जाता था। रेस्क्यू टीम ने ताला तोड़कर रेस्क्यू किया। जब कमरे की दीवार गिराई गई तो यहां 12 कोबरा सांप के बच्चे मिले। हालांकि रेस्क्यू टीम को कोई बड़ा सांप नहीं मिला। जितने भी सर्प मिले वो सभी बच्चे थे। घर में सांप निकलने की जानकारी पूरे गांव में फैल गई। जिसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। रेस्क्यू होने के बाद घर वालों ने राहत की सांस ली।

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के इस पूर्व विधायक को खाना नहीं देती पत्नी, घर से भी निकाला, हैरान कर देगी जमकर पिटाई करने की वजह

Share this article
click me!

Latest Videos

'जैसे को तैसा जवाब देना पड़ेगा' CM Yogi Adityanath ने क्यों बजरंगबली को किया याद
Bhai Dooj 2024 Tilak: भाई को तिलक करते समय दूज पर इन चीजों का रखें ध्यान
हरियाणा में जलेबी निकालते दिखे सीएम नायब सैनी #Shorts #nayabsinghsaini
जिस बेड पर पति ने तोड़ा दम, अस्पताल के स्टाफ ने गर्भवती पत्नी से कराया साफ!
Diwali 2024: 1 नवंबर को भी है लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त, जानें कब करें पूजन