
अंबिकापुर (छत्तीसगढ़). देशभर से रोजाना महिलाओं और बच्चियों के साथ अपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं। लेकिन छत्तसीगढ़ के अंबिकापुर जिले में जो घटना घटी वह इंसानियत को शर्मसार तो करती ही है, वहीं पिता-पुत्री जैसे पवित्र रिश्तों को भी तार-तार करती है। यहां एक 12 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ उसके पापा और बड़े पापा ने रेप किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है।
पहले भी मासूम के साथ कर चुका था हैवानियत
दरअसल, यह मामला अंबिकापुर जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र से सामने आया है। हालांकि, दोनों आरोपी इससे पहले भी अपनी नाबालिग बेटी के साथ हैवानियत कर चुके थे, लेकिन मासूम बच्ची घर की बदनामी के चलते चुप रही। लेकिन बीते रविवार को आरोपित पिता ने अपनी 12 साल की बेटी को पंप हाउस जाने के लिए कहा। इसके बाद वह खुद और पीड़िता का ताऊ भी पीछे-पीछे चला गया। जहां दोनों ने बारी-बारी मासूम से रेप किया।
मासूम ने रोते-रोते मां को बताई पिता की शर्मनाक करतूत
पीड़िता के साथ जब दूसरी बार यह घटना घटी तो बच्ची ने अपनी मां को घटना की जानकारी दी। पीड़िता की मां ने पति और जेठ की इस हैवानियत के बारे में अपने मायके वालों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद महिला अपनी बेटी को लेकर थाने पहुंची और पति-जेठ के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। गांधीनगर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
पुलिस बताई क्राइम की पूरी कहानी
पुलिस चंचल अधिकारी ने बताया कि आरोपी पिता ने दो शादी की हैं। पीड़िता उसकी दूसरी पत्नी की बेटी है। सबसे पहले बच्ची के साथ आरोपी के बड़े भाई ने नवंबर 20202 में पहली बार बच्ची के साथ रेप किया था। जब शाम बच्ची के माता-पिता काम करके घर लौटे तो बच्ची ने घटना की जानकारी दी। इसके बाद पीड़िता की मां ने आरोपी जेठ को थप्पड़ भी मारा था। लेकिन बाद में पति ने बदनामी के डर का बोल किसी को बताने से मना कर दिया। लेकिन फिर पिता भी बेटी पर गंदी नजर रखने लगा और पत्नी के जाते ही छेड़छाड़ करता।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।