
भिलाई, छत्तसीगढ़ में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसे जान पुलिस भी हैरान है। जहां एक बेटे ने अपने पिता को पीटा। वह भी इसलिए की बाप उसकी शादी नहीं करा रहा है। बेटे का कहना कि वह ऐसा जानबूझकर कर रहा है।
शराब पीकर बाप को बेटे ने पीटा
दरअसल, यह घटना भिलाई के खुर्सीपार पुलिस थाने में 4 जनवरी को हुई है। जहां वीरेंद्र यादव ने शराब के नशे में रात को घर पहंचकर पिता की बेरहमी से पिटाई कर डाली। पीड़ित बुजुर्ग इस मामले की बेटे के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी।
अपने ही पिता को दी जान से मारने की धमकी
पुलिस शिकायत में पिता कृष्णा यादव ने बताया कि वह रात को पहुंचा और मेरे साथ गाली-गलौच करते हुए पीटने लगा और मेरे ऊपर पलंग दे मारा। कहने लगा की आप मेरी शादी क्यों नहीं कर रहे हो। इसके बाद उसने मुझे जान से मारने की भी धमकी दी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।