जर्नलिस्ट के घर पर छग पुलिस की दबिश, सोशल मीडिया पर लोगों ने दी ये प्रतिक्रिया

एंकर ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। हालांकि इस फेक न्यूज के मामले ने एंकर ने लाइव शो के दौरान माफी मांगी थी। लेकिन इसके बाद भी पुलिस की कार्रवाई से लोगों ने नाराजगी जताई है।

Pawan Tiwari | Published : Jul 5, 2022 4:40 AM IST / Updated: Jul 05 2022, 10:29 AM IST

रायपुर. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को लेकर फेक न्यूज़ चलाने के मामले में एक निजी चैनल के एंकर को गिरफ्तार करने के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस, गाजियाबाद पहुंची। एंकर ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। हालांकि इस फेक न्यूज के मामले ने एंकर ने लाइव शो के दौरान माफी मांगी थी। लेकिन इसके बाद भी पुलिस की कार्रवाई से लोगों ने नाराजगी जताई है। पुलिस की कार्रवाई पर सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही है।

 

Latest Videos

एंकर ने ट्वीट कर दी जानकारी
एंकर ने ट्वीट करते हुए कहा- बिना लोकल पुलिस को जानकारी दिए छत्तीसगढ़ पुलिस मेरे घर के बाहर मुझे अरेस्ट करने के लिए खड़ी है,क्या ये क़ानूनन सही है।  एकंर की टिवीट पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा- कांग्रेस की सरकारों ने पत्रकारों को चिन्हित करके परेशान करने का जो तरीका निकाला है, अच्छा नहीं है। एंकर और न्यूज चैनल ने गलती के लिए माफी भी मांग ली। न्यायालय भी माफी के लिए ही कहेगा। फिर पुलिसिया गुंडागर्दी क्यों?

बिलासपुर में भी दर्ज हुआ मामला
पारुल माथुर, पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर  ने मामले में बताया कि सिविल लाइन पुलिस स्टेशन में सोमवार को एक शिकायत मिली थी। जिसमें भाजपा के कुछ जनप्रतिनिधियों द्वारा एक न्यूज चैनल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा दी गई बाइट को अपने फेसबुक और ट्विटर अकाउंट के माध्यम से भ्रामक रूप से प्रसारित किया जा रहा था। इस मामले में धारा 505 IPC के अंतर्गत 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज़ की गई है और मामले की जांच की जा रही है।

क्या है मामला
दरअसल, राहुल गांधी हाल में ही अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड दौरे पर थे। SFI के कार्यकर्ताओं द्वारा राहुल गांधी के ऑफिस में तोड़फोड़ की गई थी। इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि जिन्होंने ऐसा किया है, उन्हें में बच्चा समझता हूं। बाद में राहुल गांधी के इस बयान को उदयपुर की घटना से जोड़कर प्रचारित किया जाने लगा। एक न्यूज चैनल ने इसे लेकर शो भी किया था।

इसे भी पढ़ें- नूपुर शर्मा को SC से लगी फटकार तो बोले राहुल गांधी- देश में नफरत का माहौल बनाने के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले