सोनू सूद छत्तीसगढ़ में खोलेंगे सबसे बड़ा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, जानिए क्या है पूरी प्लानिंग...

सोनू की संस्था कानूनी प्रक्रियाओं के तहत नगर निगम के साथ करार करेगी और एक सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का निर्माण करेगी। बताया जा रहा है कि ये बहुत बड़ा अस्पताल होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबकि, डेढ़ महीने बाद सोनू सूद के आर्किटेक और प्लानर रायपुर आएंगे, जिसके बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। एजाज ढेबर ने कहा कि कोरोना के बाद ज्यादा से ज्यादा हॉस्पिटल बनाने की जरूरत है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 23, 2021 3:50 AM IST

रायपुर। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) की पहल पर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में सबसे बड़ा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल (Super Specialty Hospital) खोले जाने की तैयारी चल रही है। हाल ही में सोनू सूद और रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर (Raipur Mayor Aijaz Dhebar) की मुलाकात हुई है। ये मुलाकात एक शादी कार्यक्रम में हुई। इसमें सोनू ने छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा हॉस्पिटल खोलने की बात कही। इसके लिए रायपुर नगर निगम की तरफ से सोनू सूद को नरैया तालाब के पास साढ़े चार एकड़ जमीन दी जाएगी। माना जा रहा है कि इस अस्पताल में जरूरतमंद लोगों फ्री में इलाज मिल सकता है।

सोनू की संस्था कानूनी प्रक्रियाओं के तहत नगर निगम के साथ करार करेगी और एक सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का निर्माण करेगी। बताया जा रहा है कि ये बहुत बड़ा अस्पताल होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबकि, डेढ़ महीने बाद सोनू सूद के आर्किटेक और प्लानर रायपुर आएंगे, जिसके बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। एजाज ढेबर ने कहा कि कोरोना के बाद ज्यादा से ज्यादा हॉस्पिटल बनाने की जरूरत है। फिल्म अभिनेता सोनू सूद को फ्री में जमीन उपलब्ध कराई जाएगी। ढेबर ने जमीन का चिन्हांकन कर लिया है। जनवरी 2022 में सोनू सूद रायपुर आकर इस संबंध में एमओयू करेंगे। माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के लोगों को फ्री में इलाज मिल सकता है। 35 प्रतिशत तक जरूरतमंद लोगों का मुफ्त में इलाज किया जा सकता है।

Latest Videos

सोनू की रायपुर में ससुराल
सोनू सूद रायपुर निवासी नायडू परिवार के दामाद हैं। इसी परिवार में पिछले दिनों शादी थी, जिसमें शामिल होने के लिए वे आए थे। यहां पर उनकी मुलाकात महापौर एजाज ढेबर से हुई थी। सोनू ने चर्चा के दौरान महापौर को बताया था कि वे रायपुर में चेरिटेबल सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल खोलना चाहते हैं। ये हॉस्पिटल एक बड़े ग्रुप का होगा। ये पूरी तरह निशुल्क होगा या न्यूनतम शुल्क देना होगा। सोनू की संस्था के साथ ग्रुप का टाइअप है। इसके लिए सोनू ने जमीन की जरूरत बताई थी। 

कब्जे हटाने के बाद खाली पड़ी है जमीन 
महापौर ने इस संबंध में सरकार से चर्चा कर जमीन दिलाने को कहा था। टिकरापारा इलाके के नरैया तालाब के आसपास से बेजा-कब्जा हटाने के बाद वर्तमान में निगम के पास करीब चार एकड़ खाली जमीन है। इसी जमीन को सोनू सूद की संस्था को देने का फैसला लिया गया है।

कोरोनाकाल में हीरो बनकर उभरे थे सोनू सूद
कोरोना महामारी के दौरान सोनू सूद नेशनल हीरो बनकर उभरे थे। उन्होंने जरूरतमंदों की तब मदद की, जब उन्हें कहीं से सपोर्ट की उम्मीद नहीं थी। वे तब से तमाम तरह की मदद लोगों तक पहुंचा रहे हैं। आम लोगों के मसीहा बनकर काम कर रहे हैं। हालांकि, लोगों के जेहन में सवाल है कि सोनू के पास मदद के लिए इतना पैसा कहां से आ रहा है? उन्हें कौन फंडिंग कर रहा है? एक्टर ने अब इन सवालों के जवाब दिए थे। सोनू सूद की निःस्वार्थ सेवा से लोग इतने प्रभावित हैं कि जब उन्हें कहीं से कोई उम्मीद नजर नहीं आती तो वे उनसे संपर्क करते हैं। आज भी हर रोज कम से कम 200- 250 लोग उनके घर के बाहर मदद की आस में खड़े रहते हैं। 

शूटर Konica Layak की मौत पर भावुक हुए सोनू सूद, बोले- दिल टूट गया, सब खत्म हुआ..वो मुझसे वादा करके गई थी

शूटर Konica Layak की रहस्यमयी मौत, शादी की चल रहीं थीं तैयारी..Sonu Sood ने भेजी थी ढाई लाख की जर्मन राइफल

मुश्किल में 'गरीबों के मसीहा': BMC ने सोनू सूद को फिर भेजा नोटिस, तो एक्टर ने यूं दिया जवाब

Share this article
click me!

Latest Videos

आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
राजनीति से संन्यास लेने जा रहे हैं शरद पवार! दे दिया ये बड़ा संकेत
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?