जन्मदिन बना मौत का दिन: बर्थडे वाली नाइट महिला डॉक्टर ने की आत्महत्या, पति से लेकर बेटा तक डॉक्टर

छत्तीसगढ़ में एक ऐसा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसको सुनकर हर कोई सन्न रह गया। जहां एक महिला डॉक्टर ने अपने जन्मदिन को मौत का दिन बना लिया। वह अत्महत्या कर इस दुनिया को अलविदा कह गईं।

Asianet News Hindi | Published : Jul 5, 2020 6:01 AM IST

बिलासपुर. जन्मदिन सभी के जीवन का बहुत ही खास दिन होता है, यह दिन हर व्यक्ति इसे स्पेशल डे बनाना चाहता है। चाहने वाले आपकी लंबी उम्र की कामना करते हुए शुभ संदेश भेजते हैं। लेकिन छत्तीसगढ़ में एक ऐसा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसको सुनकर हर कोई सन्न रह गया। जहां एक महिला डॉक्टर ने अपने जन्मदिन को मौत का दिन बना लिया। वह अत्महत्या कर इस दुनिया को अलविदा कह गई।

अपने 60वें जन्मदिन को बनाया मौत का दिन
दरअसल, हैरान कर देने वाली यह घटना बिलासपुर शहर की है, जहां जानी-मानी चिकित्सक डॉ. अलका राहलकर शुक्रवार देर रात आत्महत्या कर ली। डॉक्टर ने  खुद को एनेस्थीसिया का हाईडोज इंजेक्शन लगाकर सुसाइड किया है। अभी तक उनके मरने की वजह सामने नहीं आई है, कि उन्होंने इतना भयानक कदम आखिर क्यों उठाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि डॉक्टर का 60वां जन्मदिन था।

Latest Videos

सुसाइड नोट में लिख गईं ये बातें
मृतका ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें लिखा है, मैं अपनी मर्जी से जान दे रही हूं, इसके लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। उन्होंने लिखा-मैं अपनी लाइफ से पूरी तरह से संतुष्ट हूं। फिर भी यह दुनिया छोड़कर जा रही हूं।

पति और बेटा भी डॉक्टर, फिर भी...
बता दें कि डॉ. अलका राहलकर का बिलासपुर में एंडोस्कोपी एंड सर्जिकल क्लीनिक है। जिसको वह खुद चलाती थीं, इतना ही नहीं उनके पति डॉ. चंद्रशेखर राहलकर कैंसर स्पेशलिस्ट हैं। साथ ही उनका बेटा भी सिंगापुर में डॉक्टर है। किसी बात की कोई परेशानी नहीं थी, फिर उन्होंने यह कदम उठा लिया।

एक दिन पहले पति के साथ गईं थी बाहर
 पुलिस के मुताबिक, डॉ. अलका के पति हार्ट हार्ट पेंशेट हैं, उनका इलाज रायपुर में चल रहा है। वह दिन पहले ही पति का कराकर के बाद लौटी थीं। कुछ लोगों का मानना है कि वह काफी दिनों से डिप्रेशन में चल रही थीं। इसे पति की बीमारी से जोड़कर देखा जा रहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Nasrallah की मौतः राहुल गांधी से महबूबा मुफ्ती तक को हिमंता बिस्वा सरमा ने खूब खरी-खोटी सुनाया
500 के नोट पर अनुपम खेर की तस्वीर, एक्टर ने पकड़ा माथा-जानें वायरल वीडियो का सच। Anupam Ker
मिथुन चक्रवर्ती को मिल चुके हैं ये 10 बड़े अवार्ड्स, अब मिलेगा दादा साहब फाल्के
नवरात्र 2024: नोट कर लें 03 अक्टूबर को कलश स्थापना के 6 सबसे शुभ मुहूर्त
'ये कॉफी शॉप नहीं, कोर्ट है', चीफ जस्टिस ने वकील को सिखाया शिष्टाचार का पाठ