नक्सलवाद की समस्या झेल रहे छत्तीसगढ़ में एक बार फिर दहलाने वाली वारदात सामने आई है। आरोपियों ने गांव के एक युवक को गोलीमार हत्या कर दी। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने पूरा इलाके में सर्चिंग अभियान चला दिया है।
राजनांदगाव(Rajnandgaon). छत्तीसगढ़ में माओवादियों की समस्या से लगातार जूझ रहा है। ये हथियार बंद आरोपी जब चाहे अपराध को अंजाम दे देते है। जहां प्रदेश के सीएम अपने राज्य की जनता की खुशहाली के लिए कोड़े खा रहे है। वहीं दिवाली के दूसरे दिन ही यहां नक्सलवादियों ने एक ग्रामीण को गोली मार दर्दनाक मौत दे दी। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया वहीं आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है । मामला औंधी थाना क्षेत्र का है।
खेत जा रहे युवक को मारी गोली
मामले की जांच में जुटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश पात्रे ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार की रात तुकम गांव के रहने वाले निवासी मंजीत टोप्पो ( 32 वर्षीय) जो कि घोटियाकान्हर स्थित अपने खेत में जा रहा था। तभी रास्ते में उसे माओवादियों ने घेर लिया और गोलियों से हमला करते हुए हत्या कर दी। पुलिस ने जानकारी दी की। उन्होंने बताया कि शव के पास नक्सलवादियों के पास कोई पर्चे या पोस्टर बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने जानकारी दी है कि नक्सलियों द्वारा युवक की हत्या किस कारण से की गई है इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है। पुलिस कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।
गोली के साथ कुल्हाड़ी के निशान मिले
मामले की जांच में लगे पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव को जब बरामद किया गया तो उसके बॉडी में गोली लगने के साथ ही उसके शरीर में चोट के साथ ही कुल्हाड़ी से वार करने के निशान पाए गए है। पुलिस ने बताया कि हत्या की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण का पता चल पाएगा। वहीं पुलिस को मौके से गोली की खोल भी ,मौके से बरामद किया गया है। वहीं घटना के बाद से इलाके में एक बार दहशत का माहौल बना हुआ है।
वहीं पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने हमलावरों का पता लगाने के लिए इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़े- नक्सलियों ने आदिवासी समुदाय के दो लोगों को उतारा मौत के घाट, मुखबिरी का आरोप लगा की हत्या