नहीं थम रहा छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का आतंक, फिर ली एक ग्रामीण की जान, पुलिस ने घेरा इलाका

नक्सलवाद की समस्या झेल रहे छत्तीसगढ़ में एक बार फिर दहलाने वाली वारदात सामने आई है। आरोपियों ने गांव के एक युवक को गोलीमार हत्या कर दी। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने पूरा इलाके में सर्चिंग अभियान चला  दिया है।

Sanjay Chaturvedi | Published : Oct 26, 2022 10:00 AM IST

राजनांदगाव(Rajnandgaon). छत्तीसगढ़ में माओवादियों की समस्या से लगातार जूझ रहा है। ये हथियार बंद आरोपी जब चाहे अपराध को अंजाम दे देते है। जहां प्रदेश के सीएम अपने राज्य की जनता की खुशहाली के लिए कोड़े खा रहे है। वहीं दिवाली के दूसरे दिन ही यहां नक्सलवादियों ने एक ग्रामीण को गोली मार दर्दनाक मौत दे दी। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने  शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया वहीं आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है । मामला औंधी थाना क्षेत्र का है। 

खेत जा रहे युवक को मारी गोली
मामले की जांच में जुटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश पात्रे ने  जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार की रात तुकम गांव के रहने वाले निवासी मंजीत टोप्पो ( 32 वर्षीय) जो कि घोटियाकान्हर स्थित अपने  खेत में जा रहा था। तभी रास्ते में उसे माओवादियों ने घेर लिया और गोलियों से हमला करते हुए हत्या कर दी। पुलिस ने जानकारी दी की। उन्होंने बताया कि शव के पास नक्सलवादियों के पास कोई पर्चे या पोस्टर बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने जानकारी दी है कि नक्सलियों द्वारा युवक की हत्या किस कारण से की गई है इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है। पुलिस कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।

Latest Videos

गोली के साथ कुल्हाड़ी के निशान मिले
मामले की जांच में लगे पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव को जब बरामद किया गया तो उसके बॉडी में गोली लगने के साथ ही उसके शरीर में चोट के साथ ही कुल्हाड़ी से वार करने के निशान पाए गए है। पुलिस ने बताया कि हत्या की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण का पता चल पाएगा। वहीं पुलिस को मौके से गोली की खोल भी ,मौके से बरामद किया गया है। वहीं घटना के बाद से इलाके में एक बार दहशत का माहौल बना हुआ है।

वहीं पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने हमलावरों का पता लगाने के लिए इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़े- नक्सलियों ने आदिवासी समुदाय के दो लोगों को उतारा मौत के घाट, मुखबिरी का आरोप लगा की हत्या

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh