राहुल गांधी दोपहर 12 बजे विशेष विमान से रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद वे साइंस कॉलेज मैदान पहुंचेंगे। यहां शिलान्यास भूमिपूजन के बाद न्याय योजना की औपचारिक शुरुआत करेंगे। कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
रायपुर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कल यानी 3 फरवरी को रायपुर दौरे पर रहेंगे। उनका कार्यक्रम लगभग तय हो गया है। वे यहां करीब तीन घंटे तक रहेंगे। राहुल रायपुर में छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति की स्थापना के लिए भूमिपूजन करेंगे। वे यहां राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की शुरुआत करेंगे और राजीव युवा मितान क्लबों को पहली किस्त जारी करेंगे।
राहुल दोपहर 12 बजे विशेष विमान से रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद वे साइंस कॉलेज मैदान पहुंचेंगे। यहां शिलान्यास भूमिपूजन के बाद न्याय योजना की औपचारिक शुरुआत करेंगे। कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। यहां विकास योजनाओं पर आधारित चित्र प्रदर्शनी देखेंगे। मजदूरों के साथ भोजन का भी कार्यक्रम प्रस्तावित है। राहुल गांधी यहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर भी जाएंगे और परिवार से मिलेंगे। भूपेश के बेटे चैतन्य बघेल की 6 फरवरी को शादी है। दोपहर तीन बजे राहुल गांधी वापस एयरपोर्ट पहुंचेंगे और दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
शहीद जवानों की याद में बनाया जा रहा स्मारक
इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा की थी कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी 3 फरवरी को रायपुर में ‘अमर जवान ज्योति’ की आधारशिला रखेंगे। अमर जवान ज्योति का निर्माण रायपुर के माना इलाके में चौथी बटालियन छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के परिसर में किया जा रहा है। शहीदों के सम्मान में छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति की ज्योति जलती रहेगी। बघेल ने कहा कि ‘अमर जवान ज्योति’ की तर्ज पर शहीद जवानों और अन्य सुरक्षा बलों के जवानों का स्मारक यहां बनाया जाएगा।
अमर जवान ज्योति का विलय किए जाने पर बघेल ने नाराजगी जताई
बता दें कि दिल्ली में इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति लौ को हाल ही में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (NWM) में विलय कर दिया गया था, जिसकी कुछ लोगों ने आलोचना की थी। सीएम बघेल ने कहा- ‘1972 में हमारी प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी ने देश के शहीद वीर सैनिकों के सम्मान में दिल्ली में अमर जवान ज्योति प्रज्ज्वलित की थी, जो तब से लगातार जलती आ रही थी। लेकिन केंद्र सरकार ने ‘अमर जवान ज्योति’ को इंडिया गेट से हटाकर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में स्थानांतरित कर दिया। इंडिया गेट पर जलती हुई ‘अमर जवान ज्योति’ आने-जाने वालों को दिखती रहती थी। वह देश के शहीदों के प्रति गर्व और कृतज्ञता का भाव पैदा करती थी।’
रायपुर में गुरुवार को 'अमर जवान ज्योति' की आधारशिला रखेंगे Rahul Gandhi